ITI Diesel Mechanic vs ITI Motor Vehicle Mechanic: कौन सा ट्रेड है बेहतर? सैलरी और नौकरी की जानकारी
नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे ITI Mechanic motor vehicle और diesel mechanic में से कौन सा ट्रेड सबसे बेस्ट हैं, क्योंकि दोनो ही ट्रेड technical है और students इन दोनो ट्रेड्स में अक्सर confuse हो जाते हैं कि उन्हें किस कोर्स में admission लेना चाहिए किस कोर्स मे नहीं। अगर आप भी ऐसी दुविधा में हैं, तो बिल्कुल टेंशन ना लें।
चलिए अब जानते हैं ITI Mechanic motor vehicle और diesel mechanic में से कौन सा कोर्स सबसे बेस्ट है।
सबसे पहले बात करते है, Job roles की। देखिए mechanic motor vehicle के तौर पर आपका काम vehicles की मरम्मत और रखरखाव करने का होता है, जिसमें इंजन, ब्रेक, ट्रांसमिशन और सस्पेंशन सिस्टम की जांच और मरम्मत शामिल है। इसके अलावा आपको पुराने या खराब पुर्जों को बदलना, Customer से उनकी समस्याओं पर बातचीत करना और सभी कामों का रिकॉर्ड रखना होता है।
वहीं mechanic diesel के तौर पर आपका काम डीजल से चलने वाले vehicles की servicing, maintenance और repairing करना, engine की designing, testing करना और साथ ही pumps, valves और cylinder समेत कई parts की servicing, maintenance और repairing करने का होता है।
Course Duration
अब बात करते हैं कोर्स duration की। ITI Diesel Mechanic की ड्यूरेशन 1 साल होती है, जबकि ITI Mechanic motor vehicle की duration 2 साल होती है। वहीं बात करें minimum qualification की तो आप चाहे mechanic motor vehicle में admission ले रहे हैं या फिर diesel mechanic में दोनों में आपकी minimum qualification कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए.
Government Job Options
सरकारी नौकरी की बात करें, तो Diesel Mechanic में आपको रेलवे, सरकारी परिवहन और ऑटोमोबाइल सेक्टर में नौकरी मिल सकती है। वहीं mechanic motor vehicle के बाद आप Airports, Railway, Integral Coach factory और Heavy Vehicle Factory (defense) में Job कर सकते हैं, इसके अलावा आप state और Central Transport Corporation, ISRO, DRDO में भी नौकरी कर सकते हैं, कुल मिलाकर, दोनों ट्रेड्स में सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं,
Private Job Opportunities
अगर प्राइवेट नौकरी की बात करें तो आप Diesel Mechanic के तौर पर देश की टॉप प्राइवेट कंपनियों जैसे कि टाटा मोटर्स, महिंद्रा, और अन्य ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं। दूसरी ओर, ITI Mechanic motor vehicle के बाद भी आप विभिन्न ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे कि TVS, Hyundai, Honda, Yamaha, Maruti Suzuki में काम कर सकते हैं। कंपनियों में काम कर सकते हैं। दोनों ही ट्रेड्स के प्राइवेट सेक्टर में काफी अच्छे जॉब ऑप्शन्स हैं।
Salary Comparison
सैलरी की बात करें, तो Diesel Mechanic में आपको एक फ्रेशर के तौर पर लगभग 15,000 से 20,000 रुपए महीने के मिल सकते हैं। वहीं ITI Mechanic motor vehicle में भी आपको लगभग इसी रेंज में सैलरी मिलेगी। हालांकि, एक्सपीरियंस के साथ सैलरी दोनों ट्रेड्स में बढ़ सकती है। government sector की बात करें तो यहां आपको महीने के 25 से 30 हजार तक मिल सकते हैं।
Future Perspective
फ्यूचर पर्स्पेक्टिव के हिसाब से MMV TRADE MECHANIC DIESEL TRADE से बेहतर है, क्योंकि आने वाले टाइम में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और ELECTRIC VEHICLE INDUSTRY में ITI Mechanic के लिए काफी मौके बढ़ेगे।
Further Studies
Diesel Mechanic के बाद आप डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कर सकते हैं, वहीं अगर बात करें Mechanic motor vehicle की तो आप इस कोर्स के बाद डिप्लोमा इन mechanical engineering में लेट्रल एंट्री ले सकते हैं।
तो दोस्तों, ये थी ITI Mechanic motor vehicle और Diesel Mechanic के बारे में पूरी जानकारी। दोनों ट्रेड्स अपनी जगह पर बेस्ट है, चाहे फिर वो जॉब के मामले में हो या फिर सैलरी के मामले में. लेकिन jobs options के मामले में mechanic motor vehicle trade diesel mechanic से ज्यादा बेहतर है. क्योंकि MMV में आपको Vehicle की servicing से लेकर repairing तक सब सिखाया जाता है लेकिन वहीं diesel mechanic में आप सिर्फ डीजल इंजन में ही expert होते है और आज के टाइम में डीजल के engines का इस्तेमाल लगातार कम हो रहा है। इसलिए अगर आप vehicles में expert बनना चाहते है, फिर तो आंख बंद करके MMV में ADMISSION ले सकते हैं. लेकिन अगर आपका INTEREST DIESEL ENGINE में है तो आप MECHANIC DIESEL में अपना करियर बना सकते है.
उम्मीद करते है, कि आपको MMV और DIESEL MECHANIC में CONFUSION दूर हो गई होगी। ये तो थी MMV और DIESEL MECHANIC को लेकर पूरी जानकारी। लेकिन अगर आप MMV, DIESEL MECHANIC या फिर ITI और डिप्लोमा के किसी भी कोर्स से पासआउट हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो श्रमिन जॉब्स आपके लिए लाया है, जॉब्स के बेहतरीन OPTIONS. जी हां श्रमिन JOBS APP पर FRESHER और EXPERIENCED दोनो कैंडिडेट के लिए जॉब्स AVAILABLE हैं। तो अभी DOWNLOAD करें श्रमिन जॉब्स ऐप। App download करने के लिए अभी visit करें www.shramin.app पर ।
Related Articles
Simple Present Tense सीखें Hindi में | Tense Part 1
Simple Present Tense in Hindi – Learn Definition, Rules, Sentence Structures और Daily Use Examples. Beginners और Students के लिए Easy Guide to Improve Spoken English & Grammar Skills.
ITI Welder vs ITI Sheet Metal Worker: कौनसा Trade Best? किस्से मिलेगी जल्दी सरकारी नौकरी!
“ITI Welder vs Sheet Metal Worker: Training, Skills, Job Scope, Salary और Career Growth का Detailed Comparison पढ़ें और अपने लिए सही ITI Trade चुनें।”
Top 5 High Salary Skills ITI और Diploma वालों के लिए
ITI और Diploma Students के लिए 2025 की Top 5 Modern Skills जानें – PLC, AutoCAD, CNC, Electrical Maintenance और Drone Technology से High Salary Career बनाएं।