ITI Fitter vs ITI Electrician: कौन सा ट्रेड है बेस्ट?
ITI Fitter या ITI Electrician? कौन सा ट्रेड है, बेस्ट? किस ट्रेड से मिलेगी सरकारी नौकरी? और किसमे है जॉब्स के बेहतरीन options? नमस्कार दोस्तों आपको समझ आ गया होगा कि इस blog का टॉपिक है ITI FITTER VS ELECTRICIAN। दसवीं पास करने के बाद जो भी student technical field में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वो अक्सर ऐसे trending ट्रेड की तलाश में होते है, जिसमें जॉब्स के ढेर सारे options हो. अगर आप भी ITI Electrician और ITI Fitter में confuse हैं, तो इस blog को पूरा पढ़ें. क्योंकि इस ब्लॉग में आपको बताएंगे ITI Fitter और electrician में से कौन सा कोर्स सबसे बेस्ट है और आपको किस कोर्स में Admission लेना चाहिए।
चलिए अब बात करते है ITI fitter और electrician में से कौन सा ट्रेड सबसे बेस्ट है.
बात करें job roles की तो electrician में आपका काम wiring करना, हाई-टेंशन और लो-टेंशन line conductor को install करना और electrical components, panel board, fuse box, circuit shorting और केबल joints को Maintain करने का होता है।
वहीं फिटर का काम mainly fitting का होता है। इसमे आपको machines, tools और electrical उपकरणों का सही से इस्तेमाल करना, drilling, welding, sheet metal work, लेथ work, grinding, pipe fitting समेत खराब parts को निकालकर उन्हे फिर से assemble करने का होता है।
चलिए अब बात करते हैं कोर्स duration की। ITI Electrician की duration 2 साल होती है, और वहीं ITI फिटर की Duration भी दो साल ही होती है। जहां electrician ट्रेड में admission लेने के लिए आपकी minimum qualification 10th पास होनी चाहिए वहीं ITI फिटर के लिए भी आपकी QUALIFICATION कम से कम दसवी पास होनी चाहिए।
अब तक आपको समझ आ गया होगा कि ये दोनो कोर्स एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. हालांकि इनकी Eligibility और duration दोनो same हैं. चलिए अब बात करते है government job options की।
देखिए government jobs की बात करें तो इस मामले में ITI ELECTRICIAN ट्रेड FITTER से आगे है. मतलब कि ITI fitter के मुकाबले iti electrician में government jobs ज्यादा निकलती हैं। जैसे कि ELECTRICIAN के बाद आप Electricity board, Indian railway, state and central transport corporation, Indian navy, Airports में बतौर ELECTRICIAN नौकरी कर सकते हैं। वहीं Fitter के बाद आप Indian Railway, ISRO में नौकरी कर सकते हैं। तो अगर आप government job करना चाहते है, फिर ITI Electrician trade आपके लिए एक अच्छा option हो सकता है।
अब बात करते हैं, private jobs की. देखिए private jobs के मामले में भी ITI electrician trade, फिटर से आगे है। electrician कोर्स के बाद आप हमारे देश की टॉप companies जैसे कि टाटा पावर, Adani power, reliance infrastructure, power houses, factories, hospitals में नौकरी कर सकते हैं, और बात करें fitter की तो इस कोर्स के बाद आप Ashok leyland, AUDCO india ltd, Hyundai motor, Nissan motors company, MRF company, Windmill companies, में जॉब कर सकते हैं.
चलिए ये थी जॉब की बात। अब जानते है, कि इन कोर्सेस के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी? देखिए सैलरी के मामले में दोनो कोर्स same है. यानि कि अगर आप ITI Electrician का कोर्स करते है या ITI Fitter का आपको दोनो में salary same ही मिलेगी. बात करें प्राइवेट सेक्टर की तो प्राइवेट में as a fresher आपको 15 से 20 हजार रूपए मिलेंगे और government sector में आपको 25 से 30 हजार रूपए तक मिल सकते हैं।
अब बात करते है Future perspective के हिसाब से। यानि कि future में किस ट्रेड में ज्यादा नौकरियां होंगी। देखिए आने वाले टाइम में सोलर पैनल, Ev sector में electrician की बहुत डिमांड होने वाली है. इसलिए future perspective के हिसाब से ITI electrician, फिटर से बेहतर है।
अब बात करते है खुद के बिजनेस की। देखिए ITI Electrician के कोर्स के बाद आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है, और वहीं फिटर के बाद आप खुद की workshop खोल कर फिटर का काम कर सकते हैं. इसलिए अगर आप खुद का काम करना चाहते हैं, तो इस मामले में दोनो कोर्स आपके लिए फायदेमंद है।
अब बारी आती है, further studies की । यानि इस कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं। देखिए ITI Electrician के बाद आप diploma in electrical engineering में लेट्रल entry ले सकते हैं. वहीं ITI Fitter कोर्स के बाद आप Diploma in mechanical engineering में लेट्रल entry ले सकते हैं।
तो ये थी ITI Electrician और fitter के बारे में पूरी जानकारी। देखिए दोनो ही कोर्सेस अपनी-अपनी जगह पर बेस्ट हैं, इन दोनों में से किसी एक कोर्स को चुनने से पहले आपको अपना interest पता करना होगा कि आप electrician work में ज्यादा interest रखते हैं, या फिर fitting के work में. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है, फिर आपको iti electrician trade ही चुनना चाहिए. क्योंकि fitter के मुकाबले electrician की सरकारी नौकरी ज्यादा निकलती है। बस आपको इन दोनो में से किसी भी कोर्स का चुनाव करने से पहले अपना interest देखना होगा।
चलिए ये थी ITI ELECTRICIAN और FITTER में से बेस्ट ट्रेड की बात। लेकिन अगर आप Electrician, फिटर या फिर ITI की किसी भी ट्रेड से पास है, और अपने लिए एक बेहतर नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपको अब नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि श्रमिन जॉब्स लाया है, Fresher और experienced दोनो के लिए ही ढेर सारी जॉब। अगर आप भी इन जॉब्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, आपको हमारा ऐप download करना होगा app को download करने के लिए visit करें www.shramin.app पर ।
Related Articles
Best ITI Trade कौनसा है? ITI Turner vs Tool & Die Maker
ITI Turner और Tool & Die Maker में क्या फर्क है? इस ब्लॉग में जानिए Course Overview, Eligibility, Skills, Job Scope, Salary और Career Growth की पूरी जानकारी। ITI students के लिए सही trade चुनने का Practical Career Roadmap
Present Continuous Tense सीखें आसान भाषा में | Spoken English Classes
Present Continuous Tense को आसान examples, rules और daily practice sentences के साथ सीखें। Beginners और Spoken English learners के लिए यह detailed grammar guide बेहद उपयोगी है।
Government Apprenticeship VS Private Apprenticeship कहाँ मिलेगी अच्छी नौकरी?
ITI Students के लिए Govt vs Private Apprenticeship में क्या बेहतर है? जानें Apprenticeship की Importance, Job Opportunities, Salary Growth, Govt Certificate Value और Career Tips की पूरी जानकारी।