ITI Instrument Mechanic के बाद क्या करें? जॉब कैसे लें? जानें करियर के विकल्प
नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी मशीनों में interest रखते हैं, और instrument mechanic का कोर्स कर रहे हैं, या फिर करने की सोच रहे हैं, तो ये blog आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है। क्योंकि मैं, आपको बताउंगी instrument mechanic का पूरा करियर पाथ वो भी मात्र चार points में। जिसमें पहला point है, कि इस कोर्स में आपको क्या skills सिखाई जाएंगी, दूसरा कंपनी क्या skills देखती है, तीसरा, कोर्स के बाद जॉब के क्या options होंगे। चौथा और सबसे जरूरी पॉइंट है, upskilling opportunities यानि इस कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं। तो ये चार points आपका करियर बना सकते हैं।
Skills के बारे में बात करने से पहले जानते है, instrument mechanic आखिर होता कौन हैं? तो देखिए instrument mechanic वो technician होता है, जो अलग-अलग तरह के Industrial उपकरणों और system के installation, maintenance और repairing का काम करता है। इसका काम mainly उन उपकरणों के साथ होता है, जो process industry, manufacturing units, power plants और automation system में use होते है। बता दें कि दो साल के इस कोर्स में admission के लिए आपकी minimum qualification दसवीं पास होनी चाहिए।
चलिए बिना time waste किए सबसे पहले जानते है इस कोर्स में आपको क्या skills सिखाई जाएंगी। तो देखिए इस कोर्स में आपको industries में इस्तेमाल होने वाली machines को repair करना, electrical उपकरणों की servicing से लेकर calibration, electronics उपकरणों में आई खराबी का पता लगाकर उसे ठीक करना, electrical और electronics principle की मदद से छोटे projects बनाना, H A R T Transmitter, control valves की testing और installation करना, automation में इस्तेमाल होने वाले hydraulics और pneumatic system को समझना और इनकी मरम्मत के साथ-साथ P L C programming करना भी सिखाया जाता है।
कंपनी क्या Skills देखती है-
कंपनी एक instrument mechanic को हायर करने से पहले उसमें कई तरह की skills देखती है, जैसे कि technical और soft skills. Technical skills की बात करें तो companies आमतौर पर candidates में electronics, electrical और mechanical engineering की समझ, अलग-अलग तरह के instruments जैसे कि pressure gauge, flow meter को समझने और उनकी मरम्मत करना, P L C Programming, S C A D A system की knowledge, hydraulic और pneumatics system के बारे में जानकारी जैसी skills देखती है। अगर soft skills की बात करें तो companies communication skills, problem solving और teamwork जैसी skills भी देखती है। और अगर आपको इन सभी skills की अच्छे से समझ है, तो आप किसी भी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं।
जॉब्स के क्या ऑप्शन है-
अब करते है जॉब्स की बात। यानि कि instrument mechanic का कोर्स करने के बाद आपके पास jobs के क्या ऑप्शन होंगे। तो देखिए इस कोर्स को करने के बाद आपके पास जॉब के ढेर सारे ऑप्शन खुल जाते है, आप government और private दोनों sector में नौकरी कर सकते हैं, और खुद का business भी शुरू कर सकते हैं। government sector की बात करें तो आप Indian railway, drdo, tamilnadu electrical board, Indian coast guard, bhel और sail में नौकरी कर सकते हैं। वहीं प्राईवेट सेक्टर की बात करें तो आप हमारे देश की top companies जैसे कि Tata motors, Siemens, Larsen & trouble जैसी companies में भी नौकरी कर सकते हैं। इसी के साथ आप कई तरह की industries जैसे कि oil and gas, refinery, pharmaceutical समेत कई industries में भी नौकरी कर सकते हैं।
बात करें government sector में सैलरी की तो यहां आपको starting में पच्चीस से तीस हजार रूपए मिल सकते हैं, तो वहीं private company में आपको महीने के पंदरा से बीस हजार बड़े आराम से मिल सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद अगर आप entry level पर जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो आप किसी भी company में as a fresher, trainee और workshop assistant के तौर पर काम कर सकते हैं। वहीं mid level यानि कि एक से दो साल का experience होने पर आप skilled technician, foreman, service engineer के तौर पर काम कर सकते हैं, और अगर आपके पास 2 से 5 साल का experience है तो आप किसी भी कंपनी में senior technician, charge-man, supervisor और बतौर engineer काम कर सकते हैं। चलिए ये तो थी हमारे देश में जॉब्स के ऑप्शन की बात। लेकिन इस कोर्स को करने के बाद आप foreign countries जैसे कि america, Australia, japan, Canada जैसे देशों में भी नौकरी कर सकते हैं। जहां आप महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं। क्योंकि इन देशों में instrument mechanic की डिमांड अक्सर रहती है। तो आप इन सभी jobs option में से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं।
Upskilling opportunities-
Skills की बात हो गई, jobs की बात हो गई, चलिए अब जानते है, इस कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं। क्योंकि बहुत से students ऐसे होते है, जो इस कोर्स के बाद आगे और पढ़ना चाहते है, तो देखिए आप diploma in electronics engineering में लेट्रल entry ले सकते हैं, और अगर आप ITI Instructor बनना चाहते हैं, तो आप instrument mechanic से CITS कोर्स कर सकते हैं, और Instructor बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
तो ये था ITI Instrument Mechanic का पूरा करियर वो भी मात्र चार points में। इन चारों points को follow करके आप इस फील्ड में अपना जबरदस्त करियर बना सकते हैं। उम्मीद है, कि ये सारे point आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे. इस कोर्स के बाद आप जॉब की टेंशन तो बिल्कुल भी मत लेना। क्योंकि श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ITI और Diploma की सभी technical trade से जुड़ी ढेर सारी jobs। जिनमें आप भी आसानी से अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आपको पहले हमारा app download करना होगा और app को download करने के लिए visit करें www.shramin.app पर ।
Related Articles
Best ITI Trade कौनसा है? ITI Turner vs Tool & Die Maker
ITI Turner और Tool & Die Maker में क्या फर्क है? इस ब्लॉग में जानिए Course Overview, Eligibility, Skills, Job Scope, Salary और Career Growth की पूरी जानकारी। ITI students के लिए सही trade चुनने का Practical Career Roadmap
Present Continuous Tense सीखें आसान भाषा में | Spoken English Classes
Present Continuous Tense को आसान examples, rules और daily practice sentences के साथ सीखें। Beginners और Spoken English learners के लिए यह detailed grammar guide बेहद उपयोगी है।
Government Apprenticeship VS Private Apprenticeship कहाँ मिलेगी अच्छी नौकरी?
ITI Students के लिए Govt vs Private Apprenticeship में क्या बेहतर है? जानें Apprenticeship की Importance, Job Opportunities, Salary Growth, Govt Certificate Value और Career Tips की पूरी जानकारी।