आईटीआई पेंटर कोर्स और विदेशी नौकरी के अवसर
क्या आप ITI Painter का कोर्स कर रहे हैं या इस फील्ड में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आज का ये ब्लॉग आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि आज मैं आपको ITI Painter का पूरा करियर पाथ बताउंगी वो भी सिर्फ चार points में। ये चार points आपको सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि इस कोर्स में आपको कौन-कौन सी स्किल्स सिखाई जाती हैं, companies किस प्रकार की skills की तलाश करती हैं, और कोर्स के बाद आपके पास कौन-कौन से जॉब options होते हैं। साथ ही बताएंगे कि आगे किस प्रकार से आप अपनी स्किल्स को upgrade कर सकते हैं।
Painter के काम के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे, कि उनका main काम पेंट करने का होता है, कैसे वो छोटे-छोटे घरों से लेकर बड़ी-बड़ी buildings को अलग-अलग रंगों से रंग देते है। बात करें दो साल के इस कोर्स में admission की तो इसके लिए आपकी minimum qualification 8th पास होनी चाहिए। आइए अब जानते है कि इस कोर्स में आपको कौन-कौन सी skills सिखाई जाएंगी।
देखिए इस कोर्स के दौरान आपको कई तरह की skills सिखाई जाती हैं, जैसे पेंटिग करने की अलग-अलग techniques, painting के लिए सतह को ठीक से तैयार करना, पेंट और रंगों को सही से मिलाना, painting tools का अच्छे से इस्तेमाल और उनकी maintenance करना, और साथ ही पेंट के दौरान आने वाली problems को दूर करना समेत कई और skills सिखाई जाती हैं।
कंपनी क्या-क्या skills देखती है-
अब सवाल आता है, कि कंपनी क्या skills देखती है। तो देखिए कंपनी एक पेंटर मे technical skills तो देखती ही है, लेकिन साथ ही soft skills भी देखती है, बात करें technical skills की तो आपको सभी तरह के painting tools का अच्छे से use करना, पेंट को mix करने के ratio की जानकारी होना, किसी भी तरह की wastage को avoid और painting materials का सही से इस्तेमाल करना, spray gun को use करने की जानकारी होना समेत कई technical skills की अच्छे से समझ होनी चाहिए। अब बात करते हैं soft skills की तो इसमें आपकी communication skill, confidence, problem solving और teamwork जैसी skills पर अच्छे से पकड़ होनी चाहिए। अगर आपके पास ये सारी skills है, तो आप किसी भी कंपनी में बतौर painter काम कर सकते हैं।
jobs के क्या option हैं-
अब करते हैं सबसे जरूरी बात यानि कि jobs की। जो भी students ये कोर्स कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, उनके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि इस कोर्स में jobs के क्या ऑप्शन होंगे। तो देखिए पेंटर का कोर्स करने के बाद आपको जॉब की tension लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे करने के बाद आप government या private sector में नौकरी कर सकते हैं, और चाहे तो खुद का business भी शुरू कर सकते हैं। बात करें government sector की तो आप किसी भी सरकारी ITI में workshop assistant और railway, Central public works department, Indian army समेत कई government departments में नौकरी कर सकते हैं। वहीं बात करे private companies की तो आप देश की टॉप companies जैसे कि Asian paints, Nerolac paint और Berger में काम कर सकते हैं, इसी के साथ आप Construction industry, Manufacture industry, और Real estate जैसी Industries में भी नौकरी कर सकते है। Government sector में सैलरी की बात करें तो आप यहां starting में 25 से 30 हजार महीने के कमा सकते हैं, वहीं प्राइवेट सेक्टर में आप महीने के 15 से 20 हजार बड़े आराम से कमा सकते हैं। ये तो हो गई अपने देश में जॉब की बात। आप चाहे तो foreign countries जैसे कि Canada, America, Australia और Japan में भी painter की नौकरी कर सकते हैं। बात करें विदेश में Salary की तो यहां आप महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं।
Upskilling opportunities-
बहुत से Students ऐसे होते हैं, जो आगे और पढ़ना चाहते हैं, और अपनी skills upgrade करना चाहते हैं, तो आप Diploma in Civil Engineering में लेट्रल entry ले सकते हैं। वहीं अगर आप ITI instructor बनना चाहते हैं, तो आप Painting technology से CITS course कर सकते हैं, और अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
तो ये था ITI PAINTER का complete career path वो भी सिर्फ चार पॉइंट्स में। उम्मीद है, कि आपको ये सारे पॉइंट्स अच्छे से समझ आ गए होंगे। इन पॉइंट्स को follow करके आप भी इसमें अपना शानदार करियर बना सकते है। इसके अलावा अगर आप ITI और DIPLOMA की किसी भी ट्रेड से पासआउट हैं तो श्रमिन App आपके लिए लाया है, ढेर सारी जॉब्स. तो बिना किसी देरी के description box में दिए गए लिंक से अभी download करें श्रमिन Jobs app और पाएं अपनी dream job।
Related Articles
Simple Present Tense सीखें Hindi में | Tense Part 1
Simple Present Tense in Hindi – Learn Definition, Rules, Sentence Structures और Daily Use Examples. Beginners और Students के लिए Easy Guide to Improve Spoken English & Grammar Skills.
ITI Welder vs ITI Sheet Metal Worker: कौनसा Trade Best? किस्से मिलेगी जल्दी सरकारी नौकरी!
“ITI Welder vs Sheet Metal Worker: Training, Skills, Job Scope, Salary और Career Growth का Detailed Comparison पढ़ें और अपने लिए सही ITI Trade चुनें।”
Top 5 High Salary Skills ITI और Diploma वालों के लिए
ITI और Diploma Students के लिए 2025 की Top 5 Modern Skills जानें – PLC, AutoCAD, CNC, Electrical Maintenance और Drone Technology से High Salary Career बनाएं।