ITI से कैसे बनें Assistant Loco Pilot? How to become ALP? Complete Guide Step-by-Step!
लोको पायलट बनने का सपना आज देश का हर युवा देख रहा है, पुरूषों के साथ-साथ अब ये महिलाओं की भी ड्रीम जॉब बनती जा रही है। अगर आप भी ट्रेन ड्राइवर बनना चाहते हैं, तो ये blog आपके लिए बेहद खास होने वाला है। इस blog में, मैं आपको ट्रेन ड्राइवर कैसे बने उसके बारे में सब कुछ अच्छे से बताउंगी। क्योंकि बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि ट्रेन ड्राइवर कैसे बन सकते हैं, उसके लिए क्या पढ़ाई करनी पड़ती है, और कौन-कौन उसके लिए eligible होता है। इस ब्लॉग में आपको लोक पायलट बनने की complete जानकारी मिल जाएगी।
बहुत से लोग लोको पायलट और ट्रेन ड्राइवर में अक्सर CONFUSE होते है, और इन्हे दो अलग-अलग पोस्ट समझने लगते है, अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते है, तो आपको बता दूं कि ये दोनो एक ही पोस्ट है, ट्रेन ड्राइवर को ही लोको पायलट कहा जाता है। जिसका काम ट्रेन चलाने का होता है।
चलिए सबसे पहले जानते है कि ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आपकी क्या eligibility होनी चाहिए। पहले बात करते है qualification की। देखिए ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आपका दसवीं और 12वीं पास होना चाहिए। इसी के साथ आपके पास ITI की डिग्री भी होनी चाहिए। आप electrician, electronics mechanic, wireman, mechanic diesel, MMV इसे अलाबा और भी बहुत सी ट्रेड है जिन ट्रेड में से किसी एक ट्रेड से पास आउट होने चाहिए। AGE Limit की बात करें तो लोको पायलट के लिए आपकी उम्र 18 से 30 साल तक की होनी चाहिए। अगर आपके पास ये सारी चीजे हैं, तो आप भी लोको पायलट बनने के लिए eligible है, और इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है. अब सवाल आता है, कि वैकेंसी कब निकलती है, जिसके लिए आप हमारे APP ShramIN Jobs पर जाकर भी रेलवे की नौकरी के बारे में सर्च कर सकते है. क्योंकि हमारे ऐप पर आपको रेलवे में निकली सभी लेटेस्ट जॉब्स की जानकारी मिल जाएगी।
ये थी लोको पायलट बनने के लिए eligibility. लेकिन लोकोपायलट के लिए आपको exam clear करना होगा। जो तीन राउंड्स में होता है. जिसमें पहला राउंड CBT1, दूसरा राउंड CBT2 और तीसरा और फाइनल राउंड साइको test होता है, बता दें कि written exam में negative marking भी होती है।
पहले यानि CBT1 राउंड ये कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है जिसमें आपसे general knowledge, maths, science के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस राउंड में आपको अपने टाइम को अच्छे से मैनेज करना होगा औ सभी प्रश्नों को अच्छे से attempt करने की कोशिश करनी होगी। इस राउंड में अच्छे अंक लाना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये राउंड आपको अगले राउंड में आगे बढ़ने में मदद करेगा।
CBT2 राउंड: अगर आप CBT1 clear कर लेते हैं, तो आप CBT2 राउंड के लिए eligible हो जाते है। इस राउंड में भी कम्यूटर बेस्ट exam होगा। लेकिन इसमें पहले राउंड के मुकाबले ज्यादा मुश्किल सवाल होंगे। क्योंकि यहां आपको technical knowledge, general knowledge और रेलवे के नियमों पर अधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसलिए इस exam की अच्छी तैयारी करें । आप last year के question paper को solved करके exam की तैयारी कर सकते है। इससे आपको exam pattern और exam में पूछे जाने वालो questions का idea लग जाएगा।
साइको टेस्ट: तीसरा और अंतिम राउंड साइको टेस्ट होता है। इसमे आपकी mental stabilityऔर decision power check की जाती है। इसके अलावा इस टेस्ट में आपकी सोचने की क्षमता और किसी भी situation में आप कैसे react करते है ये सब check किया जाता है। ये राउंड आपके लिए थोड़ा challenging हो सकता है, लेकिन सही तैयारी और confidence के साथ आप इसे crack कर सकते हैं।
इस राउंड को clear करने के बाद फिर अगला प्रोसेस document verification का होता है, इसके बाद अगला प्रोसेस medical examination का होता है. जिसमें आपका physical checkup किया जाता है। इन सब राउंड्स को clear करने के बाद आपका सेलेक्शन हो जाता है, और आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।
चलिए अब जानते है, लोको पायलट की सैलरी के बारे में. देखिए लोको पायलट की सैलरी अच्छी खासी होती है. शुरूआत में उन्हे 19900 के payscale के under सैलरी दी जाती है. जिसमें कई अलग-अलग allowances को add किया जाता है और उन सबको मिलाने के बाद ALP की कुल मिलाकर सैलरी 30 से 40 हजार के करीब पहुंच जाती है। जैसे-जैसे उनका Experience बढ़ता है वैसे उनकी सैलरी भी बढ़ती है।
तो ये था लोको पायलट बनने का पूरा प्रोसेस। उम्मीद है, कि लोको पायलट को लेकर अब आपके सारे doubts clear हो गए होंगे।
“इसके अलावा अगर आप ITI और DIPLOMA के किसी भी कोर्स से पासआउट है, और एक अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो अभी DOWNLOAD करें श्रमिन जॉब्स ऐप। क्योंकि हमारे ऐप पर सभी Technical Trade से रिलेटेड जॉब्स मिल जाएंगी। जिनमें आप भी अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के लिए आपको पहले हमारा ऐप DOWNLOAD करना होगा.app को download करने के लिए visit करें www.shramin.app पर ।
Related Articles
CTC vs In Hand Salary CTC और In Hand Salary में असली फर्क!
जानिए CTC और In-Hand Salary में क्या फर्क है, salary slip कैसे समझें, और क्यों आपकी salary CTC से कम मिलती है। PF, ESI और deductions का पूरा breakdown।
Best ITI Trade कौनसा है? ITI Turner vs Tool & Die Maker
ITI Turner और Tool & Die Maker में क्या फर्क है? इस ब्लॉग में जानिए Course Overview, Eligibility, Skills, Job Scope, Salary और Career Growth की पूरी जानकारी। ITI students के लिए सही trade चुनने का Practical Career Roadmap
Present Continuous Tense सीखें आसान भाषा में | Spoken English Classes
Present Continuous Tense को आसान examples, rules और daily practice sentences के साथ सीखें। Beginners और Spoken English learners के लिए यह detailed grammar guide बेहद उपयोगी है।