ITI Surveyor Trade: पूरी जानकारी और सैलरी बढ़ाने के तरीके
क्या आप भी ITI Surveyor का course कर रहे हैं, या फिर दसवीं पास करने के बाद एक ऐसे career की तलाश में हैं, जिसमें आप अपना शानदार career बना सकें। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है, कि हम course में Admission तो ले लेते हैं, मगर उस course के बाद हमारे पास jobs के क्या option होंगे। हमे कुछ पता नहीं होता. लेकिन कोई बात नहीं. क्योंकि आज के इस ब्लॉग में, मैं आपको ITI surveyor का पूरा career पाथ बताउंगी वो भी सिर्फ चार points में। क्योंकि ये चार points आपका career बदल सकते हैं। तो कौन से हैं, वो points जानने के लिए ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें।
तो ITI Surveyor के करियर पाथ का सबसे पहला Point है कि इस course में क्या skills सिखाई जाएंगी, दूसरा company क्या skills देखती है, तीसरा Course के बाद Job के क्या option है, चौथा और सबसे जरूरी point है, Upskilling Opportunities यानि की course के बाद आप आगे क्या कर सकते है, आइए सबसे पहले जानते है, कि इस course में आपको क्या skills सिखाई जाएंगी।
तो Surveyor का Career path शुरू होता है, skills से। दो साल के इस course में आपको वो सारी skills सिखाई जाती है, जो एक surveyor को आनी चाहिए. फिर चाहे वो technical skills हो या फिर soft skills। बात करें technical skills की तो आपको surveying skills जैसे कि Compass survey, Chain survey, Plane table survey, Total station survey, data collection के लिए जी पी ऐस और डी जी पी ऐस जैसे systems का setup करना, site plan और Maps को तैयार करना और AutoCAD Software के बारे में अच्छे से सिखाया जाता है।
कंपनी क्या skills देखती है-
किसी भी candidate को hire करने से पहले company candidate में कुछ skills देखती है, चाहे फिर वो technical skills हो या फिर soft skills। technical skills की बात करें, तो company candidate मे surveying की अलग-अलग techniques, computer software जैसे कि Computer Aided designing और जी पी ऐस की अच्छे से समझ होना जैसी skills देखती है। इसी के साथ soft skills में कंपनी candidate की communication skills, problem solving और teamwork जैसी skills भी देखती है। तो अगर आप भी किसी अच्छी company में surveyor की post पर नौकरी करना चाहते है, तो आपको ये सभी skills अच्छे से आनी चाहिए।
जॉब्स के क्या ऑप्शन है-
अब सवाल आता है, Surveyor में Jobs option का। तो देखिए job को लेकर तो आप बेफिक्र रहिए। क्योंकि इस course के बाद आप government और private दोनो sector में नौकरी कर सकते है, government sectors की बात करें तो आप Directorate of town and country planning, Tamil Nadu Housing Board, Revenue department, Defense, Municipal Corporations जैसे sector में नौकरी कर सकते है, इसी के साथ Private companies की बात करें तो आप हमारे देश की Top companies जैसे कि Larsen & Toubro, consulting firms, real estate में भी नौकरी कर सकते है, इसी के साथ आप Construction, Mining, Petroleum and Gas Industry में भी Job कर सकते हैं। बात करें salary की तो Government sector में आपको जहां पच्चीस से तीस हज़ार महीने के कमा सकते है, तो वहीं प्राइवेट सेक्टर में आप पंद्रह से बीस हज़ार महीने के कमा सकते हैं, ये तो थे हमारे देश में job के option। इसी के साथ आप foreign countries जैसे कि Dubai, Japan, Italy और Canada जैसे देशों में भी surveyor की नौकरी कर सकते है, क्योंकि इन देशों में survey की demand अक्सर रहती है, तो इस course को करने के बाद आप इन देशों में Surveyor की नौकरी कर सकते है, बात करे विदेशों में salary की तो यहां आप बतौर Surveyor महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं। तो देखा आपने Surveyor के course के बाद आप भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नौकरी कर सकते हैं।
Upskilling opportunities-
ये तो थी बात Jobs option की। लेकिन अगर आप इस Course के बाद आगे और पढ़ना चाहते है, तो आप Diploma in Civil Engineering में लेट्रल Entry ले सकते हैं, इसी के साथ अगर आप ITI Instructor बनना चाहते हैं, तो surveyor से सी आई टी ऐस course कर सकती है, और Instructor बनने का अपना सपना पूरा कर सकते है।
तो ये था ITI Surveyor का पूरा Career Path वो भी सिर्फ चार points में। उम्मीद है, कि इस course को लेकर अब आपके सारे doubts दूर हो गए होंगे. क्योंकि इसमें हमने आपको skills से Jobs तक सब बड़े विस्तार में बताया है, इन points को follow करके आप इस line में अपना एक बेहतरीन career बना सकते है। इसके अलावा अगर आप ITI और DIPLOMA की किसी भी technical trade से pass out है, तो ShramIN Jobs आपके लिए लाया है ढेर सारी Jobs। तो बिना किसी देरी के दिए गए लिंक से ShramIN Jobs download करें और अपनी मनचाही job पाएं।
Related Articles
Simple Present Tense सीखें Hindi में | Tense Part 1
Simple Present Tense in Hindi – Learn Definition, Rules, Sentence Structures और Daily Use Examples. Beginners और Students के लिए Easy Guide to Improve Spoken English & Grammar Skills.
ITI Welder vs ITI Sheet Metal Worker: कौनसा Trade Best? किस्से मिलेगी जल्दी सरकारी नौकरी!
“ITI Welder vs Sheet Metal Worker: Training, Skills, Job Scope, Salary और Career Growth का Detailed Comparison पढ़ें और अपने लिए सही ITI Trade चुनें।”
Top 5 High Salary Skills ITI और Diploma वालों के लिए
ITI और Diploma Students के लिए 2025 की Top 5 Modern Skills जानें – PLC, AutoCAD, CNC, Electrical Maintenance और Drone Technology से High Salary Career बनाएं।