ITI Electrician के लिए Private Sector में Job के अवसर
ITI Electrician के लिए Private Sector में Job के अवसर video
क्या आपको पता है की एक इलेक्ट्रिशियन की नौकरी से आप 50,000 रुपये प्रति महीने कमा सकते हैं? Electrician की नौकरी वैसे तो सुनने में बहुत ही आम सी नौकरी लगती है लेकिन इस नौकरी से आप महीने की अच्छी खासी सैलरी पा सकते हैं. जिस हिसाब से टेक्नोलॉजी में growth हो रही है उसको ध्यान में रखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की आगे जाकर इस फील्ड में specialised लोगो की भारी मात्रा में कंपनियों को ज़रूरत पड़ेगी। इन specialised लोगों में से ही एक ITI Electrician private job भी है।
आज के इस ख़ास ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Electrician कोर्स करने के बाद आप कैसे ITI Electrician की private job पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं।
अगर आपको पता नहीं है तो बता दें की एक इलेक्ट्रीशियन को बिल्डिंग की वायरिंग, ट्रांसमिशन लाइन्स, और इस से सम्बंधित लगभग सभी मशीनों की ख़ास जानकारी होती है. ITI Electrician को उनकी स्किल्स और एक्सपीरियंस के आधार पर बहुत सी प्राइवेट कंपनियों और गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में जॉब मिल सकती है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक ITI Electrician का कोर्स कर लेने के बाद आपके पास कौन कौन से प्राइवेट जॉब के options मौजूद होते हैं. इस बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिये हमारे साथ ब्लॉग के अंत तक।
पहले आपको बता दें कि ITI Electrician का कोर्स 2 साल का होता है. इस कोर्स को करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 16 साल की होनी चाहिए और साथ ही आपके class 10th में कम से कम 50% marks होने चाहिए। इस कोर्स को आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी ITI कॉलेज से कर सकते हैं।
अब अगर बात की जाये इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाली Job Opportunities की तो इस मामले में आप बेफिक्र हो जाइये। जैसा की हमने आपको ब्लॉग की शुरुआत में ही बताया था की इलेक्ट्रिकल फील्ड जिस तेज़ी से ऊंचाइयों को छू रहा हैजिस कारण इस फील्ड में लोगों की काफी भारी तादाद में ज़रूरत पड़ रही है। एक डेटा के हिसाब से 2022 में भारत में इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ पूरे 8 प्रतिशत से हुई थी और वही बात की जाए 2023 की तो इस साल यही एलेक्ट्रसिटी ग्रोथ लगभग 10 प्रतिशत बढ़ी है। इस बात से आपको यह पता लग ही गया होगा की इस फील्ड में एक ITI Electrician के लिए कितना scope है. ITI Electrician का कोर्स कर के आप सरकारी नौकरी तो पा ही सकते हैं लेकिन इस के साथ साथ ही आपके लिए प्राइवेट सेक्टर के भी दरवाज़े खुल जाते हैं। जी हाँ! ऐसी बहुत सी नामी प्राइवेट कंपनियां जैसे कि L&T, Godrej, BHEL, Mahindra & Mahindra, Tata Motors, Reliance Industries, NTPC, Emami, और Hindustan Petroleum हैं जो की आये दिन इलेक्ट्रीशियन की हायरिंग करती रहती हैं।
अगर आप एक ITI इलेक्ट्रीशियन हैं और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं तो आप Wireman, Maintenance Electrician, या Installation technician के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास पहले से थोड़ा बहुत एक्सपीरियंस है तो आप कंपनी द्वारा बतौर Supervisor भी हायर किये जा सकते हैं।
अब ये सब पढ़ कर एक बात आप के दिमाग में ज़रूर आई होगी कि आखिर एक ITI Electrician की सैलरी कितनी होती है? तो चलिए आपकी इस दुविधा को भी दूर कर देते हैं।आपको बता दें कि एक ITI Electrician की शुरुआती सैलरी 15 हज़ार से 25 हज़ार प्रति महीने तक होती है और यह बढ़ कर लगभग 50 हज़ार तक भी जा सकती है। वहीं अगर यह कोर्स करने के बाद आप किसी बाहरी देश जैसे की किसी gulf country में जाते हैं तो आपकी सैलरी 70 हज़ार से 1 लाख रुपये प्रति महीने तक हो सकती है साथ ही अगर आप किसी यूरोपियन कंट्री में काम करने जाते हैं तो वहां पर आपकी शुरुआती सैलरी 1 लाख से 1.5 लाख रुपए भी प्रति माह हो सकती है।
ये ब्लॉग पड़ने के बाद आप को इस बात का idea लग ही गया होगा कि एक ITI इलेक्ट्रीशियन का काम क्या होता है और यह कोर्स करने के बाद आपको किन किन प्राइवेट कंपनियों में बेहतरीन opportunities मिल सकती हैं।
इसके अलावा अगर आप ITI और diploma कि किसी भी trade से pass out हैं, और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ढेर सारी jobs. क्योंकि इस app पर आपको ITI और diploma की सभी technical trade से जुड़ी हर तरह की job मिल जाएंगी। तो बिना किसी देरी के अभी Download करें श्रमिन Jobs app। क्योंकि इस App पर ITI और Diploma की सभी ट्रेड से रिलेटेड vacancies को पोस्ट किया जाता है।
Related Articles
Best Courses for 2026 Jobs | 2026 में कौन सा Skill आपको Job दिलाएगा?
2026 में ITI Vocational Courses और Short Courses में कौन सा बेहतर है? इस ब्लॉग में जानें job demand, salary, skills, opportunities, और future growth—Vocational vs Short Courses का complete comparison। Career decision आसान बनाने के लिए detailed guide।
Past Perfect Continuous Tense – आसान भाषा में Step-by-Step समझिए
Past Perfect Continuous Tense को आसान भाषा में समझें – Had been + V1+ing का clear explanation, daily life examples, rules, sentences और comparison के साथ। Spoken English learners, students और beginners के लिए perfect guide।
ITI & Diploma Students के लिए Oil Industry में Career का Golden Chance!
ITI और Diploma students के लिए Oil Industry में Top Trades, Salary, Recruitment Companies और Career Growth की पूरी जानकारी। ONGC, IOCL, Reliance jobs details inside.