ड्रोन पायलट कोर्स: 5 दिन में DGCA सर्टिफिकेट प्राप्त करें
क्या आप drone pilot बनने का सपना देख रहे है, तो अब आप अपना ये सपना पूरा कर सकते है. वो भी सिर्फ पांच दिनों में. तो आज का ब्लॉग उन लोगों के लिए बेहद खास है, जो ड्रोन पायलट बनना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है। क्योंकि इस ब्लॉग में, मैं आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताउंगी जिसमें आप ड्रोन उड़ाना सीख जाएंगे वो भी सिर्फ पांच दिनों में. तो कौन सा है, वो कोर्स जानने के लिए ब्लॉग को एंड तक पढ़े।
तो इस कोर्स का नाम है, Drone pilot कोर्स. बात करें इस कोर्स की eligibility की तो इसे करने के लिए आपकी minimum qualification 10th पास होनी चाहिए. वहीं इस कोर्स की सबसे अच्छी खासियत है, इसकी duration, जो सिर्फ पांच दिन है। जी हां दोस्तों इस कोर्स में आप सिर्फ 5 दिनों में drone expert बन जाएंगे।
कोर्स की जानकारी-
अब बात आती है, कि इस कोर्स में आपको कौन-कौन सी skills सिखाई जाती है, तो देखिए इस कोर्स में आपको ड्रोन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी जाती है. सबसे पहले तो आपको drone के parts के बारे में बताया जाता है. उसके बाद आपको drone उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें आपको drone उड़ाने के सभी rules और regulations भी बताए जाते है। जिससे आप सिर्फ 5 दिनों में drone उड़ाने में expert बन जाते है।
करियर options क्या है-
अब सवाल आता है कि इस कोर्स के बाद job के क्या options होंगे. तो देखिए ड्रोन पायलट का कोर्स करने के बाद आपके करियर के ढेर सारे ऑप्शन खुल जाते है। क्योंकि आज के समय में ड्रोन पायलट की डिमांड हर फील्ड में बढ़ रही है, चाहे फिर वो मीडिया इंडस्ट्री हो, entertainment हो, construction, Agriculture हो या फिर कोई और industry हो. ड्रोन की जरूरत हर जगह है, जाहिर सी बात है, कि अगर ड्रोन की जरुरत होगी तो ड्रोन पायलट की भी जरूरत होगी। तो इस कोर्स को करने के बाद आप jobs को लेकर एकदम बेफ्रिक हो जाइए। बात करें सैलरी की तो यहां आपको starting में 15 से 20 हजार बडे़ आराम से मिल सकते है।
कहां से करें-
अब बात आती है कि आप ये कोर्स कहां से कर सकते है, तो 5 दिवसीय इस कोर्स को आप DroneAcharya academy से कर सकते है. जिसकी लोकेशन नोएडा है. कोर्स पूरा होने के बाद आपको DGCA द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट मिलेगा और यहां आपको अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर आप यहां से ड्रोन पायलट का कोर्स करते है, तो यहां आपको किसी अच्छी कंपनी में Placement भी दी जाएंगी है।
तो अगर आप इस कोर्स में अप्लाई करना चाहते है, तो आप ShramIN Jobs App पर इस कोर्स के सीधा अप्लाई कर सकते है। तो बिना किसी देरी के दिए गए लिंक से ShramIN App डाउनलोड करें और कोर्स के लिए अप्लाई करें।
Related Articles
Best ITI Trade कौनसा है? ITI Turner vs Tool & Die Maker
ITI Turner और Tool & Die Maker में क्या फर्क है? इस ब्लॉग में जानिए Course Overview, Eligibility, Skills, Job Scope, Salary और Career Growth की पूरी जानकारी। ITI students के लिए सही trade चुनने का Practical Career Roadmap
Present Continuous Tense सीखें आसान भाषा में | Spoken English Classes
Present Continuous Tense को आसान examples, rules और daily practice sentences के साथ सीखें। Beginners और Spoken English learners के लिए यह detailed grammar guide बेहद उपयोगी है।
Government Apprenticeship VS Private Apprenticeship कहाँ मिलेगी अच्छी नौकरी?
ITI Students के लिए Govt vs Private Apprenticeship में क्या बेहतर है? जानें Apprenticeship की Importance, Job Opportunities, Salary Growth, Govt Certificate Value और Career Tips की पूरी जानकारी।