RRB NTPC 2024 BIGGEST 11500+ Railway Vacancy Alert!
नमस्कार दोस्तों! आज का ब्लॉग उन लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है। जो रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो अब आपका ये सपना जल्द पूरा होने वाला है। क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी यानि Non-technical popular categories की 11 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है। आपको बता दें कि रेलवे ने तकरीबन 5 साल बाद नॉन-टैक्निकल पोस्ट पर भर्ती निकाली है। तो आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे कि किन-किन पदों पर वैकेंसी निकली है?कितनी निकली है? और उन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की क्या प्रक्रिया होगी। तो ब्लॉग को पूरा पढ़े।
चलिए सबसे पहले आपको बताते है, कि रेलवे भर्ती ने कौन-कौन से पदों पर भर्तियां निकाली है। सबसे पहले बात करते है अंडरग्रेजूएट लेवल पर निकाली गई भर्तियों की। तो ये कुछ इस प्रकार है:
- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
- वेतन स्तर: ₹21,700
- आयु सीमा: 18 से 33 वर्ष
- कुल वैकेंसी: 2022
- अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट
- वेतन स्तर: ₹19,900
- आयु सीमा: 18 से 36 वर्ष
- कुल वैकेंसी: 361
- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
- वेतन स्तर: ₹19,900
- आयु सीमा: 18 से 36 वर्ष
- कुल वैकेंसी: 990
- ट्रेन क्लर्क
- वेतन स्तर: ₹19,000
- आयु सीमा: 18 से 36 वर्ष
- कुल वैकेंसी: 72
चलिए अब बात करते है ग्रेजूएट लेवल पर निकाले गए पदों के बारे में। तो देखिए रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के पदों पर 1736, स्टेशन मास्टर के 994 पद, गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3144 और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लगभग 1507 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
तो ये थी रेलवे में अलग-अलग पदों पर निकाली गई भर्ती की बात. बात करे इन पदों पर अप्लाई करने की तारीख के बारे में तो इन पदों पर आप 14 सितंबर से लेकर 13 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं। बात करे ऐप्लिकेशन फीस की तो EWS और OBC कैटेगरी के लिए ₹500 की फीस है जिसमें से ₹400 की फीस वापस की जाएगी। इसी के साथ SC/ST कैटेगरी के लिए फीस ₹250 है, और ये पूरी फीस वापस की जाएगी। बता दें कि आप फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं। चलिए अब आपको बताते है, कि आप इन पदों के लिए कैसे आवेदन कर सकते है। तो आवेदन करने के प्रोसेस नीचे दिए गए।
रजिस्ट्रेशन- अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है, तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसमें आपको आपनी पर्सनल डिटेल्स और दस्तावेज सबमिट करने होंगे।
फॉर्म भरें- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आपको ऐप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। जिसमें आपकी पसर्नल डिटेल्स और शैक्षणिक योग्यता भरनी होगी।
डाक्यूमेंट अपलोड- फॉर्म भरने के बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स जैसे कि शैक्षणिक प्रमाणपत्र. सिग्नेचर, आदि अपलोड करने होंगे।
फीस का भुगतान- डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा।
फॉर्म सबमिट करें- अब लास्ट में आपको सारी डिटेल्स चेक करनी है और उसके बाद सबमिट फॉर्म के ऑप्शन पर किल्क करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इन steps को follow करके आप इस फॉर्म को बड़ी आसानी से भर कर सकते है। तो जो भी इच्छुक उम्मीदवार है और रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे है, तो आपके लिए ये मौका बेहद खास है। इसके अलावा अगर आप ITI और डिप्लोमा से पासआउट है, और प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं, तो दिए गए लिंक से अभी download करें ShramIN jobs app. क्योंकि इस एप्प पर आपको technical trade से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिल जाएगी।
Related Articles
ITI Welder vs ITI Sheet Metal Worker: कौनसा Trade Best? किस्से मिलेगी जल्दी सरकारी नौकरी!
“ITI Welder vs Sheet Metal Worker: Training, Skills, Job Scope, Salary और Career Growth का Detailed Comparison पढ़ें और अपने लिए सही ITI Trade चुनें।”
Top 5 High Salary Skills ITI और Diploma वालों के लिए
ITI और Diploma Students के लिए 2025 की Top 5 Modern Skills जानें – PLC, AutoCAD, CNC, Electrical Maintenance और Drone Technology से High Salary Career बनाएं।
What is Tense? Tense क्या होता है? Types of Tense Explained in Hindi
Tense क्या है? Present, Past और Future Tense के प्रकार, उपयोग और उदाहरण हिंदी में जानें। आसान उदाहरणों के साथ English Grammar सीखने का तरीका।