ITI MMV से Maruti Suzuki में Job कैसे apply करें

14 January 2025
3 min read

भारत में हर साल लाखों कारें बिकती हैं और मारुति सुज़ुकी इस मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी है।  इस कंपनी में छोटे से लेकर बड़े मॉडल तक की कारें बनाई जातीं हैं और इन कार्स की हमारे देश मे मांग भी हम आपको डीटेल मे बताएंगे कि कैसे आप आईटीआई MMV पास करने के बाद मारुति सुज़ुकी कंपनी मे बहुत ही आसानी से apply कर सकते हैं? और इसके साथ ही हम ये भी जानेंगे की कंपनी मे join करने के बाद आपको क्या काम करना होगा यानि कि आपके job roles क्या होंगे।

Eligibility : 


सबसे पहले बात कर लेते हैं मारुति सुज़ुकी कंपनी में कौन – कौन apply कर सकता है? तो इस कंपनी में apply करने के लिए आपके पास आईटीआई MMV का NCVT या SCVT certificate होना जरूरी है और इसके साथ ही आपकी उम्र 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए।

How to apply : 


चलिए अब बात कर लेते हैं कि एक आईटीआई MMV पास candidate मारुति सुज़ुकी कंपनी मे कैसे apply कर सकता है तो इसके लिए आपको www.marutisuzuki.com  पर visit करके Maruti Suzuki के करियर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद ITI MMV के लिए जॉब सर्च करनी है. अगर वैकेंसी खाली हैं तो आप Apply कर सकते हैं। 


joining & Salary :


Job में अप्लाई करने के बाद अब बात आती है की आपकी जॉइनिंग कैसे होगी तो इसके लिए आपको एक बहुत ही आसान सा technical राउन्ड पास करना होगा और document verification के बाद आप Maruti सुज़ुकी कंपनी मे join कर सकते हैं।
बात करें सैलरी की तो आईटीआई पास candidate को 25 से 30 हज़ार की सैलरी मिल जाती है और इसके साथ ही कंपनी की तरफ से food, uniform और safety equipments जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। 

जॉब रोल:

Joining के बाद आपको Trainee Workmen के रूप में, आपको vehicles के mechanical और electrical systems की repairing और maintenance करनी होगी। इसमें engine, gearbox, suspension, brake, और transmission जैसे पार्ट्स की जांच और मरम्मत शामिल है। साथ ही, आपको vehicles की technical समस्याओं का पता लगाने के लिए diagnostic tools का इस्तेमाल करना होगा और repair के बाद vehicles का road test भी करना होगा। आपको manufacturer के instructions के according काम करना होगा और safety के सभी standards को follow करना होगा। Daily maintenance schedules बनाकर vehicles की performance को सही बनाए रखना होगा। इस काम में आपको अपनी टीम के साथ मिलकर अच्छे से काम करना होगा और quality पर भी ध्यान रखना होगा, ताकि vehicles की reliability और productivity बनी रहे। इस job role में technical skills, problem-solving ability और accuracy की बहुत importance होगी। 

तो दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि यह blog आपके लिए helpful रहा होगा|

इसके अलावा अगर आप ITI/DIPLOMA से पासआउट हैं और किसी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ITI और Diploma की सभी technical trade से जुड़ी ढेर सारी jobs। जिनमें आप भी आसानी से अप्लाई कर सकते है। अप्लाई करने के लिए आपको पहले हमारा app download करना होगा और app को download करने के लिए visit करें www.shramin.app पर ।

Related Articles

Electricians करें Extra कमाई Loyalty Program से | Earn Extra Income with Loyalty Apps

Yesterday
4 min read

क्या आप Electrician हैं?क्या आप रोज़ wiring, lights या fans लगाने अपने ग्राहकों के यहाँ जाते हैं?साथ ही उन्हें किसी अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की सलाह भी देते हैं? तो अब ध्यान दीजिए — आपकी ये छोटी-सी सलाह भी आपके लिए कमाई का नया जरिया बन सकती है! आजकल Havells, Anchor, Philips, Orient […]

Types of Sentences Explained in Hindi | आसान भाषा में पूरा समझें | English Learning Classes

3 days ago
4 min read

अगर आप English बोलना और समझना सीखना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत सबसे ज़रूरी चीज़ से होती है — Sentence (वाक्य)।Sentence ही वो ज़रिया है जिससे हम अपनी बात को सामने वाले तक पहुंचाते हैं। इस ब्लॉग में हम सीखेंगे: Sentence (वाक्य) क्या होता है? Sentence शब्दों का एक ऐसा Group होता है जो मिलकर […]

ITI Interior Design Exhibition LIVE! Students के शानदार Models देखिए

3 days ago
3 min read

HJ Bhabha ITI, Mayur Vihar में Interior Designing Exhibition – छात्रों की Skill और Creativity का शानदार संगम आज के दौर में Skill-Based Education और Practical Learning की अहमियत तेजी से बढ़ रही है। इसी दिशा में एक बेहतरीन पहल देखने को मिली HJ Bhabha ITI, Mayur Vihar में, जहाँ Interior Designing & Decoration Trade […]