Best CITS/CTI NSTI College for Women! लड़कियों के लिए बेस्ट CITS College
CITS यानि कि craft instructor training scheme. ये कोर्सेस उन महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छा option है, जिनका technical और vocational training में interest होता है. ITI और DIPLOMA करने के बाद बहुत सी महिलाएं CITS कोर्स तो करना चाहती है, लेकिन COLLEGE को लेकर अक्सर confuse होती है. तो don’t worry. क्योंकि आपकी इस confusion को हम दूर करेंगे और एक-एक करके आपको देश के top 5 महिला colleges के बारे में बताएंगे.
दोस्तों, ऐसे बहुत से NSTI COLLEGES है, जो सिर्फ महिलाओं के लिए ही हैं. तो चलिए उनमें से 5 सबसे बेस्ट COLLEGES के बारे में जानते हैं.
- NSTI NOIDA
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है, NSTI noida. जो महिलाओं के लिए बेस्ट कॉलेज है. जो भी महिलाएं उत्तर प्रदेश से belong करती हैं. वो NSTI noida से CITS कोर्स कर सकती हैं. कॉलेज की बात करें तो कॉलेज में MODERN INFRASTRUCTURE, पढ़ाई, HOSTEL, MESS समेत बहुत सारी FACILITIES मिलती हैं, और यही FACILITIES इस college को टॉप बनाती हैं. इस कॉलेज की मैरिट बाकी कॉलेज के मुकाबले सबसे HIGH जाती है, यहां DRESS MAKER, ELECTRICIAN, ELECTRONICS MECHANIC समेत 12 ट्रेड्स में आप CITS course कर सकते हैं. यहाँ कुल सीटों की संख्या 450 है।
- NSTI ALLAHABAD
महिलाओं के लिए top 5 Best CITS Colleges की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है NSTI ALLAHABAD. इस कॉलेज की भी अपनी ही खासियत है, तभी ये colleges महिलाओं के बेस्ट colleges में गिना जाता है. कॉलेज में आपको High-tech classes और new technologies मिलेंगी, इसी के साथ कॉलेज में महिलाओं को रहने के लिए hostel भी दिया जाता है. जहां free Wi-fi, लाइब्रेरी जैसी कई facilities दी जाती हैं. NSTI ALLAHABAD स्टूडेंट्स के लिए MESS की facility भी अवैलबल है। Trades की बात करें तो इस कॉलेज में आप dress making, electronics mechanic समेत 7 ट्रेड में CITS कोर्स कर सकते हैं. यहाँ कुल सीटों की संख्या 300 है।
- NSTI JAIPUR
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है NSTI JAIPUR. ये कॉलेज अपने आप में बेहद खास है. साथ ही जो महिलाएं घूमने-फिरने की शौकीन हैं, उनके लिए तो NSTI Jaipur और भी बेस्ट है. ये कॉलेज हर चीज में टॉप है, चाहे फिर वो कॉलेज का infrastructure हो, पढ़ाई हो या फिर students को practical करवाना हो. साथ ही ये कॉलेज भी hostel की facility provide करवाता है, hostel की बात करें तो यहां आपको mess, free wi-fi, library, canteen जैसे कई सुविधाएं दी जाती हैं, trades की बात करें तो यहां आप dress making, office management समेत 6 ट्रेड्स से CITS कोर्स कर सकते हैं. यहाँ कुल सीटों की संख्या 285 है।
- NSTI VADODARA
महिलाओं के लिए TOP 5 BEST NSTI Colleges की लिस्ट में NSTI VADODARA चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है. जो भी महिलाएं गुजरात की रहने वाली हैं, उन्हे कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है, वो अपना CITS का कोर्स NSTI VADODARA से ही कर सकती हैं. ये कॉलेज पढ़ाई में बहुत अच्छा है, यहां STUDENTS को THEORY के साथ-साथ PRACTICAL भी करवाया जाता है. यहां STUDENTS को रहने के लिए HOSTEL दिया जाता है, जहां MESS, LIBRARY और फ्री WI-FI जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं. ट्रेड्स की बात करें तो यहां आप ELECTRICIAN और ELECTRONICS MECHANIC समेत 7 ट्रेड्स से CITS कोर्स कर सकते हैं. यहाँ कुल सीटों की संख्या 250 है।
- NSTI KOLKATA
इसी के साथ पांचवें नंबर पर आता है. NSTI kolkata. जो भी महिलाएं West Bengal से belong करती हैं, और CITS करना चाहती हैं, तो NSTI KOLKATA उनके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. कॉलेज का कैंपस काफी बड़ा है, और यहां पढ़ाई भी अच्छी होती है. यहां STUDENTS को PRACTICAL करवाने के लिए सभी तरह की MACHINERY और EQUIPMENTS मौजूद हैं. इसी के साथ ये कॉलेज STUDENTS को रहने के लिए HOSTEL भी PROVIDE करवाता है. जहां STUDENTS को MESS, CANTEEN, LIBRARY जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं. अगर बात करें ट्रेड्स की तो आप DRESSMAKING और FASHION DESIGNING समेत 4 ट्रेड्स से CITS कोर्स कर सकते है. यहाँ कुल सीटों की संख्या 125 है।
तो ये थे महिलाओं के TOP 5 BEST COLLEGES. इनमें से आप किसी भी college से CITS course कर सकते हैं. वहीं अगर आप ITI/diploma पासआउट हैं, और नौकरी की तलाश में हैं तो दिए link से अभी download करें ShramIN Jobs App. क्योंकि ShramIN Jobs app पर ITI की सभी technical trades के लिए jobs available हैं.
Related Articles
ITI Welder vs ITI Sheet Metal Worker: कौनसा Trade Best? किस्से मिलेगी जल्दी सरकारी नौकरी!
“ITI Welder vs Sheet Metal Worker: Training, Skills, Job Scope, Salary और Career Growth का Detailed Comparison पढ़ें और अपने लिए सही ITI Trade चुनें।”
Top 5 High Salary Skills ITI और Diploma वालों के लिए
ITI और Diploma Students के लिए 2025 की Top 5 Modern Skills जानें – PLC, AutoCAD, CNC, Electrical Maintenance और Drone Technology से High Salary Career बनाएं।
What is Tense? Tense क्या होता है? Types of Tense Explained in Hindi
Tense क्या है? Present, Past और Future Tense के प्रकार, उपयोग और उदाहरण हिंदी में जानें। आसान उदाहरणों के साथ English Grammar सीखने का तरीका।