देश के 1,50,000 युवाओं को फ़ोन Manufacturing Sector में मिलेगी Job
हैलो दोस्तों, स्वागत है आप सभी का आज के इस ब्लॉग में, आज हम बात करने जा रहे हैं भारत में फ़ोन Manufacturing Sector से जुडी नई Job के बारे में, तो अगर आप भी इस सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं तो पूरी जानकारी के लिए बने रहिये ब्लॉग के अंत तक हमारे साथ।
दोस्तों, भारत में जो भी फ़ोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां हैं, वो अब बिज़नेस बढ़ाने के लिए नए employees की हायरिंग करने वालीं हैं। आपको बता दें कि यह कपनियां चीन से बने फ़ोन का भारत में usage कम करने के लिए भारत सरकार की मेक इन इंडिया योजना से जुड़कर काम शुरू कर रहीं हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, असेंबली ऑपरेटर, मोबाइल assembler, जूनियर टेक्नीशियन, इंजीनियरिंग मैनेजर और डेटा इंजीनियरिंग में टेक्नीशियन आदि के लिए वैकेंसी आने वालीं हैं।
दोस्तों, फ़ोन Manufacturing कम्पनीज ने कहा है कि वह इस साल भारत में लगभग 150 हज़ार वैकेंसी निकालने वालीं हैं। और आपको बता दें कि यह भर्तियां ज़्यादातर तमिलनाडु. कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में NCR Area के कुछ स्थानों पर होने वालीं हैं।
तो अगर आप रिलेटेड फील्ड में ITI या Diploma/Engineering से पास आउट हैं तो यह आपके लिए नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका हो सकता है। इसके लिए आप समय समय पर इन वैकेंसीज के लिए सर्च करते रहिये, और इसके अलावा आप हमारे ShramIN Jobs पोर्टल को भी visit कर सकते हैं , जिस पर हम ITI/ Engineering से रिलेटेड सारी वैकेंसीज पोस्ट करते रहते हैं।
Also Read:-
Best Electric Vehicle Online Course 2023
Related Articles
English बोलना सीखिए मोबाइल पर | ShramIN Jobs App में नया फीचर Learn English
नमस्कार दोस्तों! अगर आप भी अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाते हैं, इंटरव्यू के समय कॉन्फिडेंट नहीं महसूस करते या रोज़मर्रा की बातचीत में Fluent English बोलना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार खुशखबरी है!अब ShramIN Jobs App में जुड़ गया है एक नया और बेहद ज़रूरी फ़ीचर “Learn English”.ये फीचर खास उन युवाओं के लिए […]
Parts of Speech | Spoken English और Competitive Exams दोनों के लिए जरूरी!
हमें अंग्रेजी सीखते समय सबसे पहले जिस चीज़ की ज़रूरत होती है, वो है – Parts of Speech।चाहे आप Spoken English सीख रहे हों या Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों, Grammar की शुरुआत हमेशा यहीं से होती है। Parts of Speech क्या है? Parts of Speech का मतलब है – वाक्य में इस्तेमाल […]
Apprenticeship Stipend Update ITI और Diploma वालों के लिए सरकार ने बढ़ाया: अब मिलेगा ₹12,300 तक!
सरकार ने हाल ही में Apprenticeship Stipend में 30% की जबरदस्त बढ़ोतरी की घोषणा की है! अब ITI, Diploma और दूसरे Technical Background वाले छात्रों को महीने का ₹12,300 तक स्टाइपेंड मिल सकता है। आइए चलते हैं इस अपडेट की पूरी जानकारी आसान हिंदी में। 1. नया स्टाइपेंड स्ट्रक्चर क्या है? blog के अनुसार: 2. […]