ITI करने के फायदे? Best ITI Trades 2024 |Govt Job कैसे लें?
क्या आप भी 10th पासआउट हैं, और अपने आगे के करियर को लेकर परेशान हैं, तो टेंशन मत लें. क्योंकि आज का ये ब्लॉग खास आपके लिए है, इस ब्लॉग में हम आपको 2024 के उन बेस्ट ITI ट्रेड्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें सीखकर आप अपना करियर चमका सकते हैं!
तो चलिए शुरू करते हैं, 2024 के बेस्ट ITI trade की गिनती.
- Industrial robotics and digital manufacturing technician
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है industrial robotics and digital manufacturing का. ये future proof कोर्स आपको रोबोटिक्स और ऑटोमेशन की दुनिया में एंट्री दिलाएगा। आप सीखेंगे कि कैसे फैक्ट्रियों में रोबोट का इस्तेमाल किया जाता है, उनकी देखरेख कैसे की जाती है और उन्हें कैसे प्रोग्राम किया जाता है। भारत में तेजी से बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आपके लिए ढेर सारे करियर के अवसर हैं, जहां आप as a fresher 15 से 25 हजार कमा सकते है
2. ITI ELECTRICIAN-
2024 के बेस्ट ITI ट्रेड में सबसे पहले बात करेंगे ITI ELECTRICIAN ट्रेड की. ये एक ऐसा ट्रेड है जिसकी डिमांड कल भी थी, आज भी है और आने वाले टाइम में भी हमेशा रहेगी. इस कोर्स में आप अलग-अलग तरह के इलेक्ट्रिकल devices को लगाने, उनकी मरम्मत करने और रख-रखाव करने का हुनर सीखेंगे। एक कुशल इलेक्ट्रीशियन की डिमांड हमेशा रहती है। सैलरी की बात करें तो इसमें आपको starting में 15 से 20 हजार बड़े आराम से मिल जाएंगे.
3. Mechanic Electric vehicle-
ITI का mechanic electric vehicle ट्रेड भी Current में काफी ट्रेंडिग है, क्योंकि आज स्कूटी से लेकर कारें तक सब Electricity से चल रही हैं, और ये कोर्स Current में काफी डिमाडिंग है, इसमे आपको electric vehicle को repair और maintain करना सिखाया जाता है, electric vehicle की लगातार बढ़ती डिमांड के चलते इस सेक्टर में जॉब के अवसर भी बढ़ रहे हैं, जिसमें आप 20 से 25 हजार रूपए महीने के कमा सकते हैं.
4. Welder
ITI welder trade भी 2024 के बेस्ट ITI trades की लिस्ट में शामिल है, एक बिलडिंग से लेकर बड़े-बड़े जहाज तक को जोड़ने का काम welder करता है, इस कोर्स में आप अलग-अलग तरह की वेल्डिंग technique सीखते हैं जिसके बाद आप किसी भी industry में काम कर सकते हैं और महीने के 10 से 15 हजार कमा सकते हैं.
5. SOLAR TECHNICIAN
इसी के साथ 2024 के बेस्ट ITI ट्रेड की लिस्ट में अगला कोर्स है सोलर पैनल का. चाहे घर हो, फैक्ट्री हो या फिर कोई भी इंडस्ट्री, हर जगह सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कोर्स में आप सोलर पैनलों को लगाने, उनकी मरम्मत करने और रख-रखाव करना सीखेंगे। आप चाहे खुद का बिजनेस शुरू करें या किसी कंपनी में जॉइन हों, सोलर टेक्निशियन की डिमांड हर जगह है। सैलरी की बात करें तो यहां आपको starting में 15 से 20 हजार मिल सकते हैं.
6. Software testing assistant
Software testing assistant ट्रेड भी ITI के बेस्ट ट्रेड में से एक है, क्योंकि आजकल हर कंपनी किसी न किसी तरह से कंप्यूटर प्रोग्राम इस्तेमाल करती है। जिसके लिए उन्हे टेस्टिंग असिस्टेंट की जरूरत होती है. इस कोर्स को करने के बाद आप काम ऐप या प्रोग्राम को चलाकर देखना है, कि सब कुछ सही से काम कर रहा है या नहीं। Software testing assistant के तौर पर आपको 15 से 20 हजार रूपए मिल सकते है.
तो दोस्तों ये थे 2024 के कुछ बेहतरीन ITI ट्रेड्स! आपने देखा कि कैसे यह trades आपको तेजी से तरक्की दिला सकते हैं और आपके करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं।लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि जॉब कैसे मिलेगी। तो फिक्र मत कीजिए। क्योंकि आजकल जमाना है डिजिटल का है। ShramIN Jobs जैसे धांसू प्लेटफॉर्म से आपको ITI और डिप्लोमा से जुड़ी ढेर सारी जॉब्स आसानी से मिल जाएंगी। तो दिए लिंक से download करें ShramIN Jobs app और जल्द ही आप अपने सपनों की कंपनी में इंटरव्यू दे रहे होंगे!
Related Articles
Types of Sentences Explained in Hindi | आसान भाषा में पूरा समझें | English Learning Classes
अगर आप English बोलना और समझना सीखना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत सबसे ज़रूरी चीज़ से होती है — Sentence (वाक्य)।Sentence ही वो ज़रिया है जिससे हम अपनी बात को सामने वाले तक पहुंचाते हैं। इस ब्लॉग में हम सीखेंगे: Sentence (वाक्य) क्या होता है? Sentence शब्दों का एक ऐसा Group होता है जो मिलकर […]
ITI Interior Design Exhibition LIVE! Students के शानदार Models देखिए
HJ Bhabha ITI, Mayur Vihar में Interior Designing Exhibition – छात्रों की Skill और Creativity का शानदार संगम आज के दौर में Skill-Based Education और Practical Learning की अहमियत तेजी से बढ़ रही है। इसी दिशा में एक बेहतरीन पहल देखने को मिली HJ Bhabha ITI, Mayur Vihar में, जहाँ Interior Designing & Decoration Trade […]
ShramIN’s Background Verification Service: Safer, Smarter Blue-Collar Hiring
The Complete Guide to Employee Background Verification for Blue-Collar Hiring In high-demand, high-risk sectors like manufacturing, logistics, electric vehicles (EV), and renewable energy, workforce reliability isn’t just valuable it’s essential. From plant floor operators to delivery drivers, every employee represents a piece of your productivity chain. And just one wrong hire? That can break it. […]