ShramIN-Logo
Candidate LoginEmployer Login
ShramIN-Logo

Courses to get job in Electric Vehicle Sector in India 2023

Courses to get job in Electric Vehicle Sector in India 2023

Date 03-04-2023

Transcript:

There are currently more than one million Electric Vehicle in india running on the roads, and by 2030, whose number is expected to reach more than 15 million, then you must be understanding that this will create employment opportunities in the Electric Vehicle sector in india. So it is as if there is going to be a glut. So friends, if you have made a career in the Electric Vehicle sector in india , then you can become a very successful person in the coming times. Today we are going to talk about what are the courses in the electric vehicle sector in india, by which you can make a good career in it.

Friends, if we talk about any job oriented course for a job in the electric vehicle sector, then there is an institute named “SKILLDzire”, where its job course is available. They offer you a 3 month electric vehicle course in india, and the best part about this is that they have always had a great placement record. Apart from this, they also provide internship of 4 weeks. They get you training from experts of big companies like Intel, Tata. You will find its course link in the description section below.

After this, let’s talk about Intellipaat, an organization which conducts Electric Vehicle Design course in collaboration with IIT Guwahati. This is an online course of 208 sessions, in which apart from teaching you soft skills, you are also made to interact with big industry mentors. After the completion of the course, Intellipaat gives you a certificate of ‘Electric Vehicle Design and Analysis’, which you can add to your resume and get a good job anywhere in this sector on the basis of your skills.

Apart from this, you can also join the certificate course of PEV ACADEMY, this is a 24 weeks course and the fee for this entire program is Rs 1,03,500 for which flexible payment options are available. Now if we talk about this course, then it is such an electric vehicle training program that covers all the main areas of electric vehicle design and integration. After completing this, you are given a certificate by Automotive skill development council (ASDC) which is valid everywhere in the world. This program is starting on 1st April for which you can apply today.

After this, let’s talk about the electric vehicle courses conducted in ASDC i.e. Automotive Skill Development Council. So in this, an electric vehicle assembly operator course is conducted, which is a NSQF level 3 course, in which you have to support an electric vehicle assembly technician or simply learn to work with him. To take admission in this course, you must be either 10th pass or you must have 2 years experience certificate of NSQF level 2.

Talking about its second course, it is of Electric Vehicle Control Inspector. Which is NSQF level 4 course. In this, you are given the task of checking the quality of high quality products and maintaining their quality. To take admission in this course, you must have 12th pass with 2 years of experience in quality control, or you must have NSQF level 3 certificate with 2 years of experience.

Its third course is Electric Vehicle Maintenance Technician, which is also a NSQF level 4 course. In this, you have to see the maintenance of the electric vehicle. To take admission in this course, you must have 12th pass with 2 years experience in electric vehicle maintenance, or you must have NSQF level 3 certificate with 2 years experience.

This is followed by the fourth course, Electric Vehicle Product Design Engineer, which is an NSQF Level 5 course. In this, you are taught to design electric vehicles with the help of simulation tools. To do this course, you must have passed BE/B.TECH or you must have 2 or 3 years Diploma in Automobile or Electrical, in which you must also have 2 or 3 years experience.

After completing any of these courses of ASDC, you will get a job in the same position in which you have done the course.

Apart from this, friends, you can also study further in the electric vehicle sector, you can do B.E. in Electricals and Electronics. Or you can also do B.Tech, and apart from this you can also do Masters degree.
After completing master’s degree, you can also join “Great Learning” 8 months online internship program, this is best internship program for fresh graduates, in which you will get exposure to electric vehicle foundations and supporting infrastructure, electric motor, battery technology and control system. , Designing System of Electric Vehicle etc. are taught about. After completing this program, you will get a good job anywhere and if you were already working somewhere, then after completing this program, you will definitely get an average salary hike of up to 50%.

So friends, if you also want to make a career in the electric vehicle sector, then by joining any of these courses according to yourself, you can make a good career in this sector. Link of all these courses

भारत की सड़कों पर वर्तमान में 10 लाख से भी ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ रहे हैं, और  2030 तक जिनकी संख्या डेढ़ करोड़ से भी ज़्यादा पहुँचने की उम्मीद है ,तो  ऐसे में  आपको समझ आ रहा होगा कि इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में रोजगार के अवसरों की तो जैसे भरमार होने वाली है। तो दोस्तों अगर आपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में अपना करियर बना लिया तो आने वाले समय में आप एक बहुत ही सक्सेसफुल इंसान बन सकते हैं।

आज हम बात करेंगे कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में ऐसे कौन कौन से कोर्स हैं, जिनको करके आप इसमें अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

दोस्तों, अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में जॉब के लिए किसी जॉब ओरिएंटेड कोर्स की बात करें तो “SKILLDzire” नाम का एक इंस्टिट्यूट है , जहाँ पर इसका जॉब कोर्स available है। यह आपको 3 महीने का एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कोर्स कराते हैं, और यहाँ की सबसे अच्छी बात यह है कि इनके प्लेसमेंट का रिकॉर्ड हमेशा से बहुत अच्छा रहा है। इसके अलावा यह 4 हफ़्तों की इंटर्नशिप भी कराते हैं। यह आपको इंटेल, टाटा जैसी बड़ी बड़ी कम्पनीज के एक्सपर्ट्स से ट्रैंनिंग दिलवाते हैं।

इसके बाद बात करते हैं Intellipaat की, यह एक संस्था है , जो आईआईटी गुवाहाटी के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल डिज़ाइन कोर्स करवाती है। यह एक 208 sessions का ऑनलाइन कोर्स है, जिसमे आपको सॉफ्ट स्किल्स सिखाने के साथ साथ बड़ी बड़ी इंडस्ट्री मेंटर्स के साथ भी आपका interaction कराया जाता है। कोर्स कम्पलीट होने के बाद Intellipaat आपको ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल डिज़ाइन एंड एनालिसिस ‘ का एक सर्टिफिकेट देता है , जिसको आप अपने रिज्यूमे में ऐड करके अपनी स्किल्स के दम पर इस सेक्टर में कहीं भी अच्छी जॉब पा सकते हैं। 

इसके अलावा आप PEV ACADEMY का सर्टिफिकेट कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं , यह एक 24 हफ़्तों का कोर्स है और इस पूरे प्रोग्राम की फीस 1,03,500 रूपए है जिसके लिए फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शंस अवेलेबल हैं। अब अगर इस कोर्स के बारे में बात करें तो यह ऐसा इल्क्ट्रिक व्हीकल ट्रैंनिंग प्रोग्राम है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल डिज़ाइन एंड इंटीग्रेशन के सारे मेन areas को कवर करता है। इसको कम्पलीट करने के बाद आपको Automotive skill development council (ASDC) द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाता है जो कि पूरी दुनिया में हर जगह मान्य होता है। इस  प्रोग्राम 1 अप्रैल को शुरू हो रहा है जिसके लिए आप आज ही अप्लाई कर सकते हैं।

इसके बाद बात करते हैं ASDC यानि ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट कॉउन्सिल में कराये जाने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल कोर्सेज की। तो इसमें एक इलेक्ट्रिक व्हीकल assembly ऑपरेटर का कोर्स कराया जाता है, जो NSQF लेवल 3 का कोर्स है ,जिसमें आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल असेंबली टेक्नीशियन को सपोर्ट करना  होता है या यूं कह लीजिये कि उसके साथ मिलकर काम सीखना।  इस कोर्स एडमिशन लेने के लिए आप या तो 10वीं पास होने चाहिए या फिर आपके पास NSQF लेवल 2 का 2 साल का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होना चाहिए।

इसके दूसरे कोर्स की बात करें तो ये है इलेक्ट्रिक व्हीकल कण्ट्रोल इंस्पेक्टर का। जो NSQF लेवल 4 का कोर्स है। इसमें आपको हाई क़्वालिटी प्रोडक्ट्स की क़्वालिटी को चेक करने और उनकी क़्वालिटी maintain करने का काम दिया जाता है। इस कोर्स में एडमिशन लेने  के लिए  आप 12वीं पास होने के साथ आपके पास क़्वालिटी कण्ट्रोल में 2 साल का एक्सपीरियंस होना ज़रूरी है , या फिर आपके पास NSQF लेवल 3 का सर्टिफिकेट 2 साल के एक्सपीरियंस के साथ होना चाहिए।

इसका तीसरा कोर्स है इलेक्ट्रिक व्हीकल मेंटेनेंस टेक्नीशियन , यह भी NSQF लेवल 4 का कोर्स है। इसमें आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल का मेंटेनेंस देखना होता है। इस कोर्स में एडमिशन लेने  के लिए  आप 12वीं पास होने के साथ आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल मेंटिनेंस में  2 साल का एक्सपीरियंस होना ज़रूरी है , या फिर आपके पास NSQF लेवल 3 का सर्टिफिकेट 2 साल के एक्सपीरियंस के साथ होना चाहिए।

इसके बाद इसका चौथा कोर्स है इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट डिज़ाइन इंजीनियर , यह एक NSQF लेवल 5 का कोर्स है। इसमें आपको simulation टूल्स की मदद से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को डिज़ाइन करना सिखाया जाता है. इस कोर्स को करने के लिए आप BE/B.TECH पास होने चाहिए या फिर आपके पास ऑटोमोबाइल या इल्क्ट्रिकल में 2 या 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए , जिसमें आपके पास 2 या 3 साल का एक्सपीरियंस होना भी ज़रूरी है।

ASDC का इनमे से कोई भी कोर्स कम्पलीट करने के बाद आपको इसमें उसी पद पर जॉब मिल जायेगी , जिसका आपने कोर्स किया है। 

इसके अलावा  दोस्तों आप इल्क्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में आगे पढाई भी कर सकते हैं, आप इसमें इल्क्ट्रिकल्स एंड एल्क्ट्रॉनिक्स में B.E. या B.Tech भी कर सकते हैं , और इसके अलावा आप मास्टर्स डिग्री भी कर सकते हैं।

मास्टर्स डिग्री कम्पलीट करने के बाद आप “Great Learning” का 8 महीने का ऑनलाइन इंटर्नशिप प्रोग्राम भी ज्वाइन कर सकते हैं , यह फ्रेश ग्रेजुएट्स के लिए बेस्ट इंटर्नशिप प्रोग्राम है जिसमे आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल फॉउण्डेशन्स एंड सपोर्टिंग infrastructure , इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी टेक्नोलॉजी एंड कण्ट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिक व्हीकल के डिजाइनिंग सिस्टम आदि में बारे में सिखाया जाता है।  इस प्रोग्राम को कम्पलीट करने के बाद आपको कहीं भी अच्छी नौकरी मिल जायेगी और अगर पहले से कहीं पर नौकरी कर रहे थे तो इस प्रोग्राम को कम्पलीट करने के बाद आपको 50 परसेंट तक average सैलरी hike मिलना निश्चित है।

तो दोस्तों, अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इनमें से अपने हिसाब से किसी भी कोर्स को ज्वाइन करके आप इस सेक्टर में अच्छा करियर बना सकते हैं।

और अगर आपको इस ब्लॉग में दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो ब्लॉग को अपने फ़्रेंड्स के साथ शेयर कीजिएगा |

Also Read:-.

Best Short Term Courses in Govt. ITI

CAREER OPPORTUNITIES AFTER ITI

ITI / Diploma / Graduates के लिए Rozgaar Mela 2023