Survey Drone Pilot बनकर कमाएं लाखों की Salary|

26 August 2024
4 min read

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको एक ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बताउंगी जहां पैसा भी है, adventure भी है, और उसकी डिमांड भी है। और जब आपके ये तीनो चीजें एक साथ मिलेंगी तो आप भी ये जॉब जरूर करना चाहेंगे। जी हां हम बात करे रहे हैं, survey drone pilot की। पिछले कुछ सालों से survey drone pilot की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। तो आज के इस ब्लॉग में, मैं आपको बताउंगी survey drone pilot कौन होता है? उसकी सैलरी कितनी होती है? और वो किन-किन industries में जॉब कर सकते हैं। तो जानने के लिए ब्लॉग को पूरा पढ़े।  

तो देखिए भारत में सर्वे ड्रोन इंडस्ट्री तेजी से grow कर रही है, एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सर्वे ड्रोन का बाजार 2025 तक लगभग 8 हजार करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।  जिससे 5 लाख से भी ज्यादा रोजगार पैदा होने की संभावना है।  वहीं अभी वर्तमान में 10 हजार से भी ज्यादा सर्वे ड्रोन पायलट हैं और ये नंबर हर साल 20 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। 

बात करें सर्वे ड्रोन पायलट की तो इनका काम ड्रोन को उड़ाकर जमीन, इमारतों या किसी भी संरचना की हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें और वीडियो लेना होता है।  जिसके इस्तेमाल से डिजिटल मैप्स, 3D मॉडल्स और कई तरह का special डाटा बनाया जाता हैं।

सर्वे ड्रोन पायलट की सैलरी

अब सबसे जरूरी सवाल, कि एक सर्वे ड्रोन पायलट कितना कमाता है? भारत में एक सर्वे ड्रोन पायलट की average सैलरी सालाना 6 लाख रुपये के आसपास होती है। लेकिन ये सैलरी experience और स्किल्स पर भी depend करती है।

Entry level-

देखिए अगर आपने अभी-अभी ड्रोन पायलट का कोर्स किया है तो आपकी शुरुआती सैलरी 1.5 लाख से 3 लाख रुपये सालाना हो सकती है।

Mid level-

अगर आपके पास 2 से 5 साल का experience है तो आपकी सैलरी 3 लाख से 4.5 लाख रुपये सालाना हो सकती है।

Senior level

और अगर आपके पास 5 साल से ज्यादा का experience है तो आप साल के 4.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

ये थो ती experience के बेसिस पर survey drone pilot की सैलरी, आइए अब जानते है, किन-किन सैक्टर्स में survey drone pilot का scope हैं, और उन सैक्टर्स में इनकी सालाना कितनी सैलरी हो सकती है। 

दोस्तों ड्रोन पायलट बनने के बाद आपके पास जॉब्स option की कभी भी कमी नहीं होगी. क्योंकि ड्रोन पायलट की need हर इंडस्ट्री में है, देखिए ड्रोन पायलट बनकर आप Entertainment industry में 2 लाख से 4 लाख सालाना, media industry में 3 लाख से 5 लाख, agriculture में 3 से 6 लाख, mining में  4 से 8 लाख, infrastructure में 6 से 12 लाख, मिलिट्री में 10 से 20 लाख और Defence में 12 से 24 लाख रूपए साल के कमा सकते हैं। तो ड्रोन पायलट बनकर आप इन सभी industries में जॉब कर सकते हैं। और साल के लाखों रूपए कमा सकते हैं।  

ये थी सर्वे drone pilot की सैलरी की बात, चलिए अब जानते है, ड्रोन पायलट बनने के लिए आपको क्या करना होगा।  तो देखिए ड्रोन पायलट बनने के लिए आपके पास DGCA यानि कि (Directorate General of Civil Aviation) द्वारा मान्यता प्राप्त आरपीटीओ (Remote Pilot Training Organization) से Remote Pilot Certificate होना चाहिए। ये सर्टिफिकेट आपको कानूनी और सुरक्षित तरीके से ड्रोन उड़ाने की अनुमति देता है। इसी के साथ ऐसे बहुत से INSTITUTE और DRONE TRAINING CENTRE हैं, जो आपको DRONE की ट्रेनिंग देते है। बता दें कि ड्रोन पायलट के इन CERTIFICATE कोर्स के लिए आपकी MINIMUM QUALIFICATION 10TH पास होनी चाहिए। 

तो अगर आप भी अपने आगे के करियर को लेकर CONFUSE हैं, तो यकीन मानिए सर्वे ड्रोन पायलट आपके लिए एक बहुत बढ़िया करियर है। इसके अलावा अगर आप ITI/DIPLOMA से पासआउट है और जॉब ढूंढ रहे है, तो अभी विजिट करे ShramIN Jobs App। क्योंकि ShramIN Jobs app आपको ITI/diploma की सभी टेक्निकल ट्रेड से जुड़ी हर प्रकार की जॉब मिल जाएगी. तो दिए गए लिंक से अभी download करें ShramIN Jobs App। 

Related Articles

How to do a Job with Study? Job के साथ Study कैसे करें? | Time Management Tips

Today
7 min read

Job और पढ़ाई दोनों को साथ-साथ manage करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। इस ब्लॉग में जानिए Smart Time Management Tips, Pomodoro Technique, Priority Setting और ShramIN Shala के साथ Career Boost करने के आसान तरीके।

ITI के बाद कौनसी इंडस्ट्री बेस्ट? Best Industry after ITI? | Oil/Gas/Steel/Solar Industry

2 days ago
7 min read

जानिए ITI Students के लिए Oil, Gas, Steel और Solar Industries में कौनसी है सबसे Best Career Option। Salary, Job Security, Gulf Jobs और Future Growth से जुड़ी पूरी जानकारी इस ब्लॉग में।

ShramIN WhatsApp Job Helpline – Free Job Alerts सीधे WhatsApp पर

5 days ago
5 min read

क्या आप job search से परेशान हैं? अब पाएँ रोज़ाना free, verified और genuine job alerts सीधे WhatsApp पर। ShramIN WhatsApp Job Helpline से जुड़ें और पाएँ Sarkari व Private job opportunities अपनी qualification, location और trade के अनुसार। बस WhatsApp पर ‘Job’ लिखकर भेजें 8527501110 पर।