ITI Railway Jobs!आईटीआई के बाद रेलवे में कैसे मिलेगी जॉब?
सरकारी नौकरी किसे नहीं पसंद, और अगर सरकारी जॉब indian रेलवे में लग जाए, फिर तो बात ही क्या है, और आज बात करेंगे रेलवे की, जहां नौकरी करने का सपना हर कोई देखता है, फिर चाहे वो महिलाएं हो या पुरूष. लेकिन अब सवाल है, कि क्या ITI वाले रेलवे में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और साथ ही जानेंगे कि वो किस-किस डिपार्टमेंट में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है,
देखिए Railway department हमारे देश का इकलौता ऐसा department हैं जहां 12 लाख से भी ज़्यादा लोग नौकरी करते हैं, इससे तो आपको भी पता चल गया होगा कि employment के मामले में railway हमारे देश में पहले नंबर पर आता है,
तो चलिए एक-एक करके बात करते हैं रेलवे में आईटीआई वालों के लिए नौकरियों के Options की.
वैसे तो भारतीय रेलवे मुख्य रूप से चार अलग-अलग categories में jobs निकालता है, जैसे कि GROUP A, GROUP B, GROUP C, और GROUP D. जिसमें से group c में निकलती हैं Assistant loco pilot और technician grade 3 की पोस्ट और technician grade 4 की post जो पहले group d में निकलती थी उसे भी अब group c में शामिल कर दिया है, तो आइए जानते हैं ITI Candidates के लिए group c में निकलने वाली post के बारे में.
1.Assistant loco pilot – इसमें सबसे पहले नंबर पर आती है Assistant loco pilot की नौकरी. जो आजकल लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की भी ड्रीम जॉब बन गई है, ITI students रेलवे में loco pilot की नौकरी के लिए eligible होते है, और इस पोस्ट के लिए apply कर सकते हैं, लोको पायलट का काम ट्रेन को चलाने का होता है, अगर आपने electrician, electronics mechanic, wireman, mechanic diesel, MMV या screens पर दिख रही ट्रेड से ITI की है, तो आप इस पोस्ट के लिए eligible हैं, और assistant loco pilot बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. वहीं अगर assistant loco pilot की सैलरी की बात करें तो उनकी सैलरी 30 हजार से 35 हजार तक होती है, वहीं incentives को मिलाकर assistant loco pilot की सैलरी 50 हजार से ज़्यादा भी पहुंच जाती है,
बात करें ALP के EXAM की. तो BASICALLY ALP के EXAM तीन ROUNDS में होते हैं, जिसमें पहला राउंड CBT1, दूसरा राउंड CBT2 और तीसरा और फाइनल राउंड साइको test होता है, पहले और दूसरे राउंड COMPUTER BASED EXAMINATIONS होता है, जिसमें GK, MATHEMATICS, SCIENCE, REASONING, CURRENT AFFAIRS और trade से related सवाल होते हैं, वहीं जो Candidates पहले और दूसरे राउंड को pass कर लेते हैं उन्हे तीसरा राउंड साइको test देना होता है, जिसमें mental health जैसे कि कितनी जल्दी आप चीजें समझते हैं, आपकी memory कितनी strong है ये सब टेस्ट शामिल होते हैं. तीनो राउंड clear करने के बाद next process document verification और medical examination का होता है.
Assistant loco pilot के अलावा भी रेलवे में technician grade 3 के लिए आईटीआई की technical trades जैसे कि electrician, fitter, turner, draughtsman, machinist, और fitter आदि की बहुत सारी पोस्ट निकलती हैं, अगर आपने इनमें से किसी भी ट्रेड से ITI की है तो आप रेलवे में नौकरी कर सकते हैं और महीने के अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं, बात करें exam की तो इसके लिए आपको CBT exam clear करना होगा . जिसके बाद next process document verification का होता है,
ये तो थी exams की बात, चलिए अब जानते हैं, कि रेलवे में नौकरी करने के क्या-क्या फायदे है,
रेलवे में नौकरी करने का सबसे पहले फायदा तो यही है, कि आपकी नौकरी permanent basis पर होती है,जहां आपको अच्छी salary और new pension scheme के तहत पेंशन मिलती है. इसी के साथ रेलवे में काम करके आपको पूरे देश में घूमने का भी मौका मिलता है.
दोस्तो अब तो आप समझ गए होंगे कि ITI पासआउट candidates के लिए रेलवे में नौकरी के ढेर सारे chances है. अगर आप ITI पासआउट हैं, तो वीडियो में बताई रेलवे पोस्ट के लिए पूरी तरह फिट है, इसके अलावा अगर आपके पास ITI के साथ डिप्लोमा भी है तो आपके लिए और भी ढेर सारे options हैं, क्योंकि ShramIN APP Fresher और experienced दोनो ही candidates के लिए लाया है ढेर सारी नौकरियां. तो देर किस बात की दिए गए लिंक से अभी download करें ShramIN App और ढूंढे अपने सपने की नौकरी.
Related Articles
Electricians करें Extra कमाई Loyalty Program से | Earn Extra Income with Loyalty Apps
क्या आप Electrician हैं?क्या आप रोज़ wiring, lights या fans लगाने अपने ग्राहकों के यहाँ जाते हैं?साथ ही उन्हें किसी अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की सलाह भी देते हैं? तो अब ध्यान दीजिए — आपकी ये छोटी-सी सलाह भी आपके लिए कमाई का नया जरिया बन सकती है! आजकल Havells, Anchor, Philips, Orient […]
Types of Sentences Explained in Hindi | आसान भाषा में पूरा समझें | English Learning Classes
अगर आप English बोलना और समझना सीखना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत सबसे ज़रूरी चीज़ से होती है — Sentence (वाक्य)।Sentence ही वो ज़रिया है जिससे हम अपनी बात को सामने वाले तक पहुंचाते हैं। इस ब्लॉग में हम सीखेंगे: Sentence (वाक्य) क्या होता है? Sentence शब्दों का एक ऐसा Group होता है जो मिलकर […]
ITI Interior Design Exhibition LIVE! Students के शानदार Models देखिए
HJ Bhabha ITI, Mayur Vihar में Interior Designing Exhibition – छात्रों की Skill और Creativity का शानदार संगम आज के दौर में Skill-Based Education और Practical Learning की अहमियत तेजी से बढ़ रही है। इसी दिशा में एक बेहतरीन पहल देखने को मिली HJ Bhabha ITI, Mayur Vihar में, जहाँ Interior Designing & Decoration Trade […]