ITI Machinist Trade Complete Detail जानें अच्छी Job और Salary कैसे लें?
दोस्तों क्या आप भी ITI Machinist and machinist grinder का कोर्स कर रहे हैं, या फिर करने की सोच रहे हैं। तो मैं आपके लिए लाई machinist का पूरा करिय पाथ वो भी सिर्फ चार पॉइंट्स में। जिसमें सबसे पहला पॉइंट है, कि इस कोर्स में आपको क्या skill सिखाई जाएंगी, दूसरा कंपनी क्या skills देखती है, तीसरा, जॉब्स के क्या option होंगे। चौथा और सबसे जरूरी point है, upskilling opportunities यानि कि इस कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं, तो आज का ये ब्लॉग बेहद खास होने वाले है, तो machinist का करियर पाथ जानने के लिए ब्लॉग को एंड तक पढ़े।
चलिए सबसे पहले बात करते हैं, इस कोर्स में आपको क्या skills सिखाई जाएंगी, तो देखिए इस कोर्स में आपको CNC समेत कई तरह की मशीनो को चलाना, drawing के अनुसार जॉब तैयार करना, simulation software की अच्छे से जानकारी, work holding और tool holding उपकरणों का selection और इस्तेमाल करना, साथ ही सही cutting tools और मापने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करना भी सिखाया जाता है।
कंपनी क्या skills देखती है-
अब बात करते है, कि कंपनी एक machinist में क्या skills देखती है। तो देखिए कंपनी एक machinist में technical के साथ-साथ soft skills भी देखती है। बात करें technical skills की तो आपको CNC समेत कई मशीनो को अच्छे से Operate करना, मशीनों में आए error को solve करना, cutting tools का अच्छे से इस्तेमाल करना और simulation software पर programme लिखना और उसको test करने समेत कई skills आनी चाहिए। बात करें soft skills की तो आपको communication skills, problem solving और teamwork जैसी skills भी अच्छे से आनी चाहिए। अगर आपको इन सभी skills की अच्छे से knowledge है, तो आप बड़ी से बड़ी कंपनी में आसानी से जॉब ले सकते हैं।
Jobs के क्या ऑप्शन है-
अब करते है सबसे जरूरी बात यानि कि जॉब्स की। तो देखिए इस कोर्स को करने के बाद आपके पास जॉब के ढेर सारे ऑप्शन खुल जाते है। आप government और private दोनो सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं। government sector की बात करें तो आप Indian railway, भेल, Neyveli lignite corporation, Hindustan Aeronautics limited, Heavy vehicle factory, DRDO, ISRO और Oil and Gas company में नौकरी कर सकते हैं। बात करें Private companies में नौकरी की तो आप Renault, Nissan, TVS, Tata और मारूति जैसी top companies में नौकरी कर सकते है।
Government sector में सैलरी की बात करें तो आप यहां महीने के पच्चीस से तीस हजार रूपए कमा सकते हैं। वहीं प्राइवेट सेक्टर में आप महीने के पंदरा से बीस हजार रूपए कमा सकते हैं। यह तो वो sectors है, जहां आप अपने देश में रहकर ही नौकरी कर सकते हैं, लेकिन अगर आप foreign countries जैसे कि Canada, Australia, Japan, America जैसी countries में भी नौकरी करना चाहते हैं, तो आप कर सकते है, क्योंकि इन देशों में Machinist की डिमांड अक्सर रहती है, बात करें सैलरी की तो आप यहां महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं। तो देखा आपने, machinist के कोर्स के बाद आपके पास जॉब के कितने सारे options होंगे।
Upskilling opportunities-
Skills की बात हो गई, जॉब्स की बात हो गई। चलिए अब बात करते हैं, कोर्स के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं। क्योंकि बहुत से students ऐसे होते हैं, जो आगे और पढ़ना चाहते हैं और अपनी skills improve करना चाहते हैं, तो आप diploma in Mechanical engineering में लेट्रल entry ले सकते हैं। इसी के साथ अगर instructor बनना चाहते हैं, तो आप machinist से CITS कोर्स कर सकते हैं, और instructor बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
तो ये था machinist and machinist grinder का पूरा करियर पाथ वो भी सिर्फ चार Points में। उम्मीद है, कि ये चारों points आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे। इस कोर्स को करने के बाद आप जॉब की बिल्कुल भी टेंशन मत लेना। क्योंकि श्रमिन Jobs आपके लिए लाया है ITI और diploma की सभी technical ट्रेड से जुड़ी ढेर सारी जॉब्स। तो description में दिए गए लिंक से अभी download करें श्रमिन jobs app। जानकारी अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक व चैनल को subscribe करना बिल्कुल ना भूलें।
Related Articles
UAN Activation Kaise Kare? | EPFO Registration Step by Step Guide हिन्दी में
घर बैठे मोबाइल और Aadhaar से आसानी से UAN Activation और Registration करें। जानिए नया UAN allot करने, पहले से बने UAN को activate करने, Face Authentication और UAN Card download करने का आसान तरीका।
Drone Business से कमाएं ₹50,000! महिना BharatRohan Drone VLE Course
“गांव में रहकर हर महीने ₹30,000–₹50,000 कमाएँ! जानें Drone VLE Training, BharatRohan Support, Job Opportunities और Drone Business शुरू करने का तरीका।”
10वीं के बाद करें ITI ICTSM: बेहतरीन ITI Trade की पूरी जानकारी! Top course after 10th
जानें ITI ICTSM ट्रेड की पूरी जानकारी – Eligibility, Skills, Job Opportunities, Salary और Career Growth। 10वीं पास छात्रों के लिए बेस्ट ITI कोर्स।