ShramIN-Logo
Candidate LoginEmployer Login
ShramIN-Logo

ITI Solar Technician(Electrical) में बनाएं शानदार करियर

17 April 2024
4 min read

दिन प्रतिदिन बिजली की बढ़ती क़ीमतों से राहत पाने के लिए आज के समय में सोलर एनर्जी बिजली का एक important source बनती जा रही है । सोलर एनर्जी का use आजकल फ़ैक्ट्रियों, कारख़ानों और यहाँ तक कि घरों में भी होने लगा है । अब आप ख़ुद ही समझ गये होंगे कि सोलर एनर्जी की बढ़ती डिमांड के साथ साथ इस सेक्टर में job के ऑप्शंस भी ढेरों होंगे । तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे ITI Solar Technician(electrical) से रिलेटेड पूरी जानकारी और इसमें government और प्राइवेट सेक्टर में मौजूद जॉब ऑप्शंस के बारे में । 

सोलर टेक्निशियन का काम फ़ैक्ट्रियों, घरों और कारख़ानों में सोलर panels को लगाना और ज़रूरत पड़ने पर उनकी मरम्मत करने का होता है । अगर आप Solar technician (electrical) चाहते हैं तो ब्लॉग को पूरा पढ़िए. तो आइये बात करते हैं कि आख़िर कैसे आप एक सोलर टेक्निशियन बन सकते हैं । 

इसके लिए सबसे पहले आप दसवीं पास होने ज़रूरी हैं । दसवीं के साथ ही अगर आप 14 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं तो आप किसी भी government या प्राइवेट कॉलेज में solar technician electrical ट्रेड से ITI में एडमिशन ले सकते हैं। यह कोर्स 1 साल का होता है । सोलर टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद आप सोलर टेक्निशियन(इलेक्ट्रिकल)  बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं । अब बात करते हैं Solar Technician (electrical) के जॉब रोल्स और इसमें मिलने वाली सैलरी के बारे में । 

1: Solar panel installer – solar panel installer का काम सोलर panels को install करना, सही वायरिंग करना, सोलर पैनल से बैटरी और the inverter कनेक्शन करने के साथ-साथ सोलर panel की सेफ्टी का ध्यान रखने का भी होता है । इसकी शुरुवाती मंथली सैलरी 20 से 21 हज़ार हो सकती है। 

2: Solar electrical technician- Solar technician का काम सोलर पैनल्स, इन्वर्टर्स और batteries को रिपेयर करने का होता है । इसकी शुरुवाती मंथली सैलरी 18 से 20 हज़ार हो सकती है। 

3: Solar maintenance technician-  सोलर मेंटेनेस टेक्निशियन का काम सोलर पैनल की wiring और अन्य सभी सेफ्टी का ध्यान रखने का होता है । इसकी शुरुवाती मंथली सैलरी 18 से 20 हज़ार हो सकती है। 

4: Solar electrical engineer- सोलर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का काम सोलर प्रोजैक्ट्स को डिज़ाइन करने और मॉनिटरिंग करने का होता है।  इसकी शुरुवाती मंथली सैलरी 22 से 25 हज़ार हो सकती है। 

अब बात करते हैं कि आप As a solar technician गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में कहाँ कहाँ पर जॉब कर सकते हैं। 

तो आप प्राइवेट सेक्टर में Tata power solar systems, vikram solar limited, waaree energies ltd. , Azure power, Adani solar और Jackson group आदि में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि सोलर एनर्जी सेक्टर में ये companies top employer होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा सैलरी भी देतीं हैं । 

इसके बाद गवर्नमेंट सेक्टर में सोलर टेक्निशियन (electrical) की जॉब की बात करें तो आप Solar energy corporation of India(SECI), Ministry of new and renewable energy(MNRE) और state renewable energy departments आदि में जॉब करके अपना शानदार करियर बना सकते हैं। 

ये बात तो थी जॉब ऑप्शन की, लेकिन अगर आप इसी फील्ड में आगे पढ़ना चाहते है, तो आप advance diploma in solar energy technician में admission ले सकते है या फिर CITS COURSE भी कर सकते है. 

अगर आप भी ITI/diploma करने के बाद अभी तक जॉब ढूंढ रहे है, तो समझो आपका इंतजार हुआ खत्म. क्योंकि ShramIN JOBS APP पर आपको ITI के 40 से भी ज्यादा ट्रेड में नौकरी के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे.तो इंतजार किस बात का, दिए गए लिंक से अभी DOWNLOAD करें SHARMIN JOBS APP और अपने करियर को दें एक नई उड़ान.

Related Articles

CITS Notification 2025 Form Out | Detailed CTI Admission Notification | Apply Date, Exam, Counseling

Today
4 min read

नमस्ते दोस्तों! अगर आपने आईटीआई की है और आपका सपना इंस्ट्रक्टर (ट्रेनर) बनने का है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। CITS (Craftsmen Instructor Training Scheme) 2025-26 के लिए लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नोटिफिकेशन जारी हो गया है! आइए, जानते हैं इससे जुड़ी सभी ज़रूरी बातें, ताकि आप इस मौके को हाथ […]

10वीं, 12वीं और ITI पास के लिए Moulding Operator की भर्ती | MK Auto Clutch Company Faridabad में

Today
3 min read

फरीदाबाद में मोल्डिंग मशीन ऑपरेटर की भर्ती: 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास के लिए शानदार मौका! क्या आप 10वीं, 12वीं या आईटीआई पास हैं और फरीदाबाद में एक सुरक्षित, शिफ्ट-आधारित और अच्छी सैलरी वाली नौकरी की तलाश में हैं? तो एमके ऑटो क्लच कंपनी आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है! पद का नाम: […]

Basic English Speaking शुरू करें Phonics से 10वीं, 12वीं और ITI छात्रों के लिए | Phonics Part 1

2 days ago
4 min read

नमस्ते दोस्तों! क्या आप भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना चाहते हैं? आजकल अंग्रेजी सीखना बहुत ज़रूरी हो गया है, चाहे नौकरी के लिए हो या दोस्तों से बात करने के लिए। पर कई बार हमें शब्दों को सही से बोलना नहीं आता। तो चिंता मत करिए! इस आसान गाइड में, हम सीखेंगे कि अंग्रेजी के अक्षरों […]