10वीं के बाद ITI Technician Medical Electronics से Jobs कैसे लें?

17 September 2024
5 min read

क्या आप दसवीं पास चुके हैं और technician medical electronics का कोर्स करने की सोच रह हैं, तो आज का ब्लॉग आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि आज मैं आपको ITI technical medical electronics trade का पूरा career path बताउंगी वो भी मात्र 4 points में।, तो आज का ब्लॉग आपका शानदार career बनाने में मदद करेगा तो कौन से है, बात करें points की तो इसमें सबसे पहला point है, कि course में आपको क्या skills सिखाई जाएंगी, दूसरा company क्या skills देखती है, तीसरा, Jobs के क्या options होंगे और चौथा और सबसे आखिरी point है upskilling opportunities यानि कि course के बाद आप आगे क्या कर सकते हैं। तो एक-एक करके मैं आपको ये चारों points बताउंगी। तो चलिए शूरू करते हैं।

आइए सबसे पहले जानते है,कि technician medical electronics का क्या काम होता है, तो इनका काम अस्पताल और clinic में इस्तेमाल होने वाले medical components को repair और उनको maintain रखने का होता है, दो साल के इस course को करने के लिए आपकी minimum qualification दसवीं पास होनी चाहिए। जिसे आप किसी भी सरकारी या private ITI से कर सकते हैं। आपको बता दूं कि आज के टाइम में ये काफी trending course है, तो आइए सबसे पहले जानते है, कि इस course में आपको कौन सी skills सिखाई जाती है। 

तो देखिए इस course में आपको theory के साथ-साथ practical skills भी सिखाई जाएंगी। जैसे कि अस्पतालों और क्लीनिकों में उपयोग होने वाले medical उपकरणों को सही से काम करने के लिए repair और maintenance करना,अस्पतालों में wiring system को assemble, install और test करना, cardiac monitors, blood pressure monitors, और anesthesia उपकरणों की knowledge, साथ ही आपको CCTV system को install, test और maintain करना भी सिखाया जाता है,

कंपनी क्या skills देखती है-

किसी भी candidate को hire करने से पहले company कुछ skills देखती है, जिसमें technical के साथ-साथ soft skills भी शामिल होती है,  technical skills की बात करें तो medical devices को repair और रखरखाव करना, radiology और laboratory के devices में specialised होना, medical Components के design की अच्छे से समझ और उनको use करना आना चाहिए। ये तो थी technical skills लेकिन इसी के साथ companies एक candidate में communication skills, problem solving, और teamwork जैसी skills भी देखती है, अगर आप में ये सारी skills है, तो आप किसी भी company में आसानी से नौकरी ले सकते हैं। 

जॉब्स के क्या ऑप्शन है- 

अब बात करते है job options की। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास jobs के ढेर सारे options खुल जाते है, आप चाहे तो government या private sector में job कर सकते हैं, या फिर अपना खुद का business भी शुरू कर सकते है, government sector की बात करें तो आप government hospitals, dispensaries, clinics में नौकरी कर सकते हैं, इसी के साथ आप हमारे देश की top private companies जो biomedical devices manufacture करती है, जैसे कि Wipro, General electric, और Philips healthcare में भी नौकरी कर सकते हैं, इसी के साथ आप production और manufacture sector में भी नौकरी कर सकते हैं, बात करें government sector में salary की तो यहां आप महीने के पच्चीस से तीस हजार रूपए कमा सकते हैं, वहीं private सेक्टर में आपको महीने के पंदरा से बीस हजार रूपए बड़े आराम से मिल जाएंगे। अगर आप entry level पर किसी भी कंपनी में जॉब के लिए apply करते हैं, तो आप technical apprentice, medical equipment repairer और biomedical equipment technician के तौर पर काम कर सकते हैं, एक से दो साल का experience होने पर आप बतौर product specialist, technical support specialist, field service engineer, और medical sector में assistant manager के तौर पर काम कर सकते हैं, इसी के साथ आपको 2 से 5 साल का experience होने पर आप senior manager और operation head के तौर पर काम कर सकते हैं, ये तो थे हमारे देश में jobs के option.  लेकिन इसी के साथ आप foreign countries जैसे कि america, australia, japan, canada जैसे देशों में भी technician medical electronics की नौकरी कर सकते हैं, क्योंकि इन देशों में इस trades से pass out candidates की demand अक्सर रहती है, जहां आप महीने के लाखों कमा सकते हैं. 

Upskilling opportunities- 

ये तो हो गई job option की बात। लेकिन अगर आप इस trade के बाद आगे और पढ़ना चाहते हैं, तो आप diploma in electronics engineering में लेट्रल entry ले सकते हैं, इसी के साथ अगर आप ITI instructor बनना चाहते हैं, तो आप electronics mechanic trade से सी आई टी ऐस course कर सकते हैं, और अपना instructor बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। 

तो देखा कैसै मैने चार points में technician medical electronics की skills से लेकर job तक सब आपको बताया। तो जो भी students ये course कर रहे है, या फिर करने के सोच रहे है, तो यकीन मानिए ये आपके लिए एक best career option हो सकता है। इसके अलावा अगर आप ITI और diploma कि किसी भी trade से pass out हैं, और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो ShramIN Jobs आपके लिए लाया है ढेर सारी jobs. क्योंकि इस app पर आपको ITI और diploma की सभी technical trade से जुड़ी हर तरह की job मिल जाएंगी। तो बिना किसी देरी के दिए गए link से अभी Download करें ShramIN Jobs app। 

Related Articles

Electricians करें Extra कमाई Loyalty Program से | Earn Extra Income with Loyalty Apps

Today
4 min read

क्या आप Electrician हैं?क्या आप रोज़ wiring, lights या fans लगाने अपने ग्राहकों के यहाँ जाते हैं?साथ ही उन्हें किसी अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की सलाह भी देते हैं? तो अब ध्यान दीजिए — आपकी ये छोटी-सी सलाह भी आपके लिए कमाई का नया जरिया बन सकती है! आजकल Havells, Anchor, Philips, Orient […]

Types of Sentences Explained in Hindi | आसान भाषा में पूरा समझें | English Learning Classes

2 days ago
4 min read

अगर आप English बोलना और समझना सीखना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत सबसे ज़रूरी चीज़ से होती है — Sentence (वाक्य)।Sentence ही वो ज़रिया है जिससे हम अपनी बात को सामने वाले तक पहुंचाते हैं। इस ब्लॉग में हम सीखेंगे: Sentence (वाक्य) क्या होता है? Sentence शब्दों का एक ऐसा Group होता है जो मिलकर […]

ITI Interior Design Exhibition LIVE! Students के शानदार Models देखिए

3 days ago
3 min read

HJ Bhabha ITI, Mayur Vihar में Interior Designing Exhibition – छात्रों की Skill और Creativity का शानदार संगम आज के दौर में Skill-Based Education और Practical Learning की अहमियत तेजी से बढ़ रही है। इसी दिशा में एक बेहतरीन पहल देखने को मिली HJ Bhabha ITI, Mayur Vihar में, जहाँ Interior Designing & Decoration Trade […]