Top 5 courses to get a job after 10th

30 July 2022
4 min read

Date : 30/07/2022

Top 5 courses to get a job after 10th :

Transcript:

क्या आप टेंथ क्लास पास हैं? या किसी कारणवश अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए और अपने करियर में आगे बढ़ने के अवसर तलाश रहे हैं? तो आज हम आपके लिए ऐसे पांच अच्छे ट्रेनिंग कोर्स लेकर आए हैं जो आप को रोजगार दिलाने में सहायक हो सकते हैं।

अगर आप टेंथ क्लास पास हैं तो आपके लिए पहला और सबसे अच्छा कोर्स है – आईटीआई यानि  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जो भारत के हर राज्य और शहर में मौजूद हैं। ये ऐसे ट्रेनिंग सेंटर हैं जिसमें 6 महीने से 2 साल तक के कोर्स अलग अलग ट्रेड्स में उपलब्ध हैं। आप इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, टर्नर, फिटर, मोटर मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, जैसे स्पेशलाइज्ड कोर्स कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में बड़ी बड़ी कंपनियों जैसे Power Plant, Railway, ONGC, GAIL, NTPC, L&T में जॉब कर सकते हैं। अगर आप जल्दी कमाई शुरू करना चाहते हैं, तो दसवी कक्षा के बाद ITI आपके लिए सबसे अच्छे ऑप्शंस में से एक है। आप NCVT की वेबसाइट पर जाकर अपने लिए निकट के आईटीआई कॉलेज की जानकारी ले सकते हैं।

अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं पॉलिटेक्निक कोर्स की – ये 3 साल का कोर्स आपको इंजीनियरिंग फील्ड में डिप्लोमा प्रदान करता है. पॉलिटेक्निक कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर ध्यान दिया जाता है। अगर आपको जल्दी जॉब करनी है और B.Tech या BA करने के लिए समय और पैसे की तंगी है तो आप टेंथ क्लास के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बारे में सोच सकते हैं।

Polytechnic course देशभर में कई सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालय और कॉलेज में उपलब्ध हैं। इस कोर्स के बाद आपको प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में टेक्निकल फील्ड जैसे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, Construction project या IT field में जॉब मिल सकती है। अगर आप अपनी  स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर पाए हैं और अपने लिए आमदनी का ज़रिया ढूंढ़ रहे हैं तो सरकार ने कई ऐसी योजनाएं बनाई है जो आपकी मदद कर सकती हैं। पहली योजना है भारत सरकार की प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना यानि पी एम् के वी वाई। यह योजना देश के बेरोज़गार और स्कूल ड्रॉप आउट को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।

इसमें युवाओं को इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार NSQF लेवल 4 और 5 शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्स जैसे – स्टोरेज सुपरवाइजर, फोर व्हीलर मैकेनिक, फैक्ट्री ऑडिटर आदि PMKVY ट्रेनिंग सेंटर में कराये जाते हैं और साथ ही कोर्स के बाद कैंडिडेट को उनकी योग्यता के अनुसार सर्टिफिकेट और प्लेसमेंट दिया जाता है। इसके ट्रेनिंग सेंटर देश के छोटे कस्बों और गांव में भी उपलब्ध हैं। सरकार की तरफ से दूसरी योजना है दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना। यह एक प्लेसमेंट लिंक्ड ट्रेनिंग योजना है। यह योजना 15 से 35 साल के युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और जॉब प्लेसमेंट देने में मदद कर रही है। कोर्स के दौरान कैंडिडेट को फ्री ट्रेनिंग और जॉब प्लेसमेंट के साथ ट्रेनिंग सेंटर में रहने के लिए फ्री हॉस्टल और खाना भी दिया जाता है। इसमें 3, 4 और 6 महीने के एक सौ  से भी अधिक कोर्स हैं जैसे field technician, TV Mechanic, सिलाई मशीन ऑपरेटर, ब्यूटीशियन आदि दिए जाते हैं। जिसके लिए युवाओं को 8 वीं पास होना जरूरी है।

आज का आखिरी और पांचवा कोर्स है R SETI – Rural Self Employment Training Institute यानि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान। यह भारत के हर जिले में उपलब्ध है और खास तौर से ये ट्रेनिंग प्रोग्राम हमारे गांव में रहने वाले युवाओं के लिए है। कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाता है और साथ ही सरकार अपना रोजगार शुरू करने के लिए लोन भी देती है। इसमे 1 से 6 हफ्ते के फ्री कोर्स दिए जाते हैं, जिसमे मोबाइल रिपेयर, ब्यूटीशियन, तकनीशियन, कृषि और पशु पालन से जुड़े कोर्स मुख्य हैं।ये पांच ऑप्शन आपको रोजगार दिलवाने में बहुत मदद कर सकते हैं।

Also Read:

5 Tips To Easily Search For Jobs

Delhi Government ITI Admission 2022

7 Tips To Make Good Resume

Related Articles

What is Noun? संज्ञा क्या है? आसान तरीके से समझें Grammar for 10th, 12th & ITI Students

Yesterday
4 min read

संज्ञा क्या है? (What is a Noun?) नमस्ते दोस्तों! आज हम व्याकरण के एक बहुत ही महत्वपूर्ण और बुनियादी हिस्से, संज्ञा (Noun) के बारे में विस्तार से बात करेंगे। अगर आपने पिछली कक्षाओं में व्याकरण पढ़ा है, तो आपने इसके बारे में ज़रूर सुना होगा, क्योंकि संज्ञा हमारी भाषा की नींव है। संज्ञा की परिभाषा […]

10वीं के बाद क्या करें | Top courses after 10th सरकारी नौकरी के लिए !

3 days ago
4 min read

10वीं कक्षा पूरी करना एक महत्वपूर्ण milestone है, लेकिन इसके साथ अक्सर एक बड़ा सवाल भी आता है, अब मुझे आगे क्या करना चाहिए? सही stream चुनने से लेकर आगे की पढ़ाई या skill-based training के बीच निर्णय लेने आसान नहीं होता है। तो इस ब्लॉग मे हम आपके लिए उन सभी career paths के […]

ITI Admission के पहले ये Welder Lab Video ज़रूर देखिए | Complete Welding Machine Tour हिन्दी में

6 days ago
3 min read

एच.जे. भाभा आईटीआई: वेल्डिंग लैब का एक विस्तृत दौरा और छात्रों के लिए अवसर क्या आप वेल्डिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं? एच.जे. भाभा आईटीआई की वेल्डिंग लैब आपको वह मंच प्रदान करती है जहाँ आप आधुनिक मशीनों, अनुभवी प्रशिक्षकों और एक सुरक्षित वातावरण में वेल्डिंग की कला सीख सकते […]