maruti suzuki latest job recruitment : अपनी आईटीआई की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात एक शानदार सैलरी वाली नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए धमाकेदार खुशखबरी इस आर्टिकल के माध्यम से लेकर आए हैं जी हां दरअसल हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है जिसमें निर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंपनी की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।maruti suzuki latest job recruitment : overviewकंपनी का नाममारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेडपोस्टट्रैनीयोग्यता10th + आईटीआई पासआयु सीमा18 : 23.6 वर्ष ( जॉइनिंग वाले दिन तक)सैलरी24,500/- से ₹34,500/-नौकरी का स्थानगुजरात / गुड़गांव ( हरियाणा)कार्य अनुभवफ्रेशर्सइंटरव्यू की तारीख11/04/2025 table of contents maruti suzuki latest job recruitment : overview maruti suzuki latest job recruitment maruti suzuki latest job recruitment : पद की जानकारीआवश्यक योग्यताआयु सीमानौकरी का स्थानकार्य अनुभवसिलेक्शन प्रोसेस duration ( अवधि )maruti suzuki latest job recruitment 2025 : सैलरीआवश्यक दस्तावेजइंटरव्यू का पताmaruti suzuki latest job recruitmentआईटीआई पास उम्मीदवारों के लिएमारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेडलेकर आई है नौकरी का बेहतरीन अवसर बता दे गुजरात और हरियाणा प्लांट के लिए होगा योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों का सिलेक्शन बता दे इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों को ही सेलेक्ट किया जाएगा।maruti suzuki latest job recruitment में शामिल होने वाले सभी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता देते हैं कि कंपनी की तरफ से केंपस प्लेसमेंट का आयोजन एक निश्चित समय के लिए किया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है इसलिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़कर सही समय पर इंटरव्यू लोकेशन पर पहुंचकर इस शानदार नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं।maruti suzuki latest job recruitment : पद की जानकारीआईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से ट्रेनी के निर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंपनी की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवश्यक योग्यताट्रैनी के निर्धारित पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से केवल उन्हें उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा जिन्होंने निम्नलिखित क्षेत्र में आईटीआई पास कर रखा हो।10th में 40% और i t i में 60%उम्मीदवारों का फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, एमएमवी, डीज़ल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, आदि में आईटीआई होना अनिवार्य है।आयु सीमान्यूनतम आयु18 वर्षआधिकतम आयु23.6 वर्ष (जोइनिंग वाले दिन तक)नौकरी का स्थानट्रैनी के निर्धारित पदों पर अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने के पश्चात मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा कंपनी में काम करने के लिए उन्हें गुजरात और गुड़गांव ( हरियाणा) प्लांट में नियुक्त किया जाएगा।कार्य अनुभवमारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से आयोजित होने वाले केंपस प्लेसमेंट में योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंपनी की तरफ से फ्रेशर्स को आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।सिलेक्शन प्रोसेसनिर्धारित पदों पर योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।ऑनलाइन मूल्यांकन (तकनीकी योग्यता और व्यवहार)व्यक्तिगत साक्षात्कार (h r और तकनीकी )रोजगार से पहले मेडिकल टेस्ट ( चिकित्सा जांच )पूर्व नियोजन (पृष्ठभूमि सत्यापन)प्रशिक्षु के रूप में शामिल होना और ऑन बोर्डिंगअप्रेंटिसशिप पोर्टल पर अनुबंध पंजीकरणप्रेरणा प्रशिक्षण (इंडक्शन ट्रेनिंग)duration ( अवधि )छिंदवाड़ा के सीआईआई स्किल्स ट्रेंनिंग सेंटर में 3 महीने का प्रशिक्षण 3 महीने का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा होने के पश्चात निशुल्क भोजन और आवास।maruti suzuki latest job recruitment 2025 : सैलरीट्रैनी के निर्धारित पदों पर अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने के पश्चात कंपनी के आवश्यकताओं को पूरा करने तथा समय पर ड्यूटी देने पर प्रतिमाह ₹24500 से लेकर ₹34500 तक सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी।गुजरात प्लांट के लिए – ₹24,500/-हरियाणा प्लांट के लिए : ₹34,500/-आवश्यक दस्तावेजआधार कार्डपैन कार्ड10th मार्कशीटआईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेटबैंक पासबुकपासपोर्ट साइज फोटोरिज्यूमइंटरव्यू का पतादिनांक : 11/04/2025समय : सुबह 9 : 30 बजेस्थान : श्री राम आईटीआई, छतरपुर रोड, बागडोना, सरनी, बेतूल, मध्य प्रदेश general industrial controls bharti 2025 : i t i पास केवल पुरुष उम्मीदवारों लिए नौकरी का अच्छा मौका, मिलेगी शानदार सैलरी, इस दिन होगा इंटरव्यू