maruti suzuki t w latest recruitment 2025 : गवर्नमेंट डिविजनल आईटीआई जबलपुर में हुआ कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन। इस विशेष केंपस प्लेसमेंट में देश की जानी-मानी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भाग लेने जा रही है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करना है। कंपनी की तरफ से निर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जानकारी के लिए बता दे इस विशेष प्लेसमेंट का कार्यक्रम 07 & 08/05/2025 को किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर सिलेक्टर होंगे और कंपनी की आवश्यकता को पूरा करते पाए जाएंगे उनको कंपनी की तरफ से ₹30000 प्रतिमाह सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी।maruti suzuki t w latest recruitment 2025 : overviewकंपनी का नाममारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेडपोस्टटेंपरेरी वर्कमैन ( t w )योग्यताआईटीआई पासआयु सीमा18 से 26 वर्षसैलरी₹30,000/- प्रतिमाहनौकरी का स्थानगुड़गांव, मानेसर (हरियाणा)कार्य अनुभवफ्रेशर्सइंटरव्यू की तारीख07/05/2025 : लिखित परीक्षा08/05/2025 : इंटरव्यूtable of contents maruti suzuki t w latest recruitment 2025 : overview maruti suzuki t w latest recruitment 2025 maruti suzuki t w latest recruitment 2025 : पद की जानकारीआवश्यक योग्यताआयु सीमानौकरी का स्थानकार्य अनुभवसिलेक्शन प्रोसेस maruti suzuki t w latest recruitment 2025 : सैलरीआवश्यक दस्तावेजइंटरव्यू का पताmaruti suzuki t w latest recruitment 2025अपनी आईटीआई की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिएमारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेडलेकर आई है निर्धारित पदों पर बेहतरीन भर्ती इस विशेष केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से कंपनी युवाओं को नौकरी के बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह कैंपस स्थल पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर पहुंचे।कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने वाले सभी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता देते हैं कि कंपनी की तरफ से केंपस प्लेसमेंट का आयोजन एक निश्चित समय के लिए किया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है इसलिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़कर सही समय पर इंटरव्यू लोकेशन पर पहुंच कर इस शानदार नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं।maruti suzuki t w latest recruitment 2025 : पद की जानकारीमारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से आयोजित होने वाले इस विशेष केंपस प्लेसमेंट टेंपरेरी वर्कमैन ( t w ) के निर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंपनी की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.।आवश्यक योग्यतायोग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से आयोजित केंपस प्लेसमेंट में इंटरव्यू के दौरान केवल उन्ही उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा जिन्होंने निम्नलिखित क्षेत्र में आईटीआई पास किया हो।उम्मीदवारों को फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर व्हीकल मैकेनिक, मैकेनिस्ट मैकेनिक( ग्राइंडर) पेंटर आदि ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।आयु सीमान्यूनतम आयु18 वर्षअधिकतम आयु26 वर्षनौकरी का स्थानटेंपरेरी वर्कमैन t w के निर्धारित पदों पर अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने के पश्चात मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा कंपनी में काम करने के लिए उन्हें मानेसर, गुड़गांव, हरियाणा में नियुक्त किया जाएगा।कार्य अनुभवमारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से आयोजित होने वाले विशेष केंपस प्लेसमेंट में योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के दौरान कंपनी की तरफ से केवल फ्रेशर उम्मीदवारों को ही सेलेक्ट किया जाएगा।सिलेक्शन प्रोसेसलिखित परीक्षासाक्षात्कार [ इंटरव्यू ]maruti suzuki t w latest recruitment 2025 : सैलरीजो भी उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर सिलेक्टर होंगे और मारुति सुजुकी लिमिटेड की आवश्यकता को पूरा करते पाए जाएंगे उन्हें समय पर ड्यूटी देने पर कंपनी की तरफ से ₹30000 प्रति माह सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी।आवश्यक दस्तावेजरिज्यूमआधार कार्डपैन कार्ड10th मार्कशीटआईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेटबैंक पासबुकपासपोर्ट साइज फोटोइंटरव्यू का पतादिनांक : 07/05/2025 : लिखित परीक्षा08/05/2025 : इंटरव्यूसमय : सुबह 10 : 30 बजेस्थान : गवर्नमेंट डिविजनल आईटीआई जबलपुर, दमोह रोड, माधोताल, नियर चुंगी नाका, जबलपुर meghmani industries walk in interview 2025 : i t i पास केवल अनुभवी के लिए निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, गुजरात में काम करने का मिलेगा मौका होगी शानदार सैलरी