saatvik solar campus placement 2025 : जो भी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवार अपनी आईटीआई की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और प्राइवेट सेक्टर में एक अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी के सामने आई है। बता दें बाबा योगेंद्र देव प्राइवेट आईटीआई में केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सात्विक सोलर लिमिटेड भाग लेने जा रही है। केंपस प्लेसमेंट का कार्यक्रम 06/05/2025 को किया जाएगा और इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है जिससे कि वह अपने करियर की एक अच्छी शुरुआत कर सके और उनको अपनी योग्यता के आधार पर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके।saatvik solar campus placement 2025 : overviewकंपनी का नामसात्विक सोलर लिमिटेडपोस्टट्रैनीयोग्यताआईटीआई पासआयु सीमा18 से 30 वर्षसैलरी₹15,500/- से 21,000/-नौकरी का स्थानअंबाला हरियाणाकार्य अनुभवफ्रेशर्स अनुभवी दोनोंइंटरव्यू की तारीख06/05/2025 table of contents saatvik solar campus placement 2025 : overview saatvik solar campus placement 2025 saatvik solar campus placement 2025 : पद की जानकारीआवश्यक योग्यताआयु सीमानौकरी का स्थानकार्य अनुभवसिलेक्शन प्रोसेस saatvik solar campus placement 2025 : सैलरीआवश्यक दस्तावेजइंटरव्यू का पताsaatvik solar campus placement 2025आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिएसात्विक सोलर लिमिटेडलेकर आई है निर्धारित पदों पर शानदार भर्ती जानकारी के लिए बता दे अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी की तरफ से ₹21000 प्रति माह तक सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह की इंटरव्यू स्थल पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर पहुंचे।जो भी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवार सात्विक सोलर की तरफ से आयोजित होने वाले केंपस प्लेसमेंट में शामिल होने की इच्छा रखते हैं उनको जानकारी देते हुए बता देते हैं कि saatvik solar campus placement 2025 के मुताबिक केंपस प्लेसमेंट का आयोजन एक निश्चित समय के लिए किया गया है जिसकी संपूर्ण एड्रेस और तारीख से संबंधित जानकारी आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है इसलिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़कर सही समय पर इंटरव्यू लोकेशन पर पहुंच कर इस शानदार नौकरी का लाभ उठा सकते हैं और एक अच्छी सैलरी के साथ अपने करियर की एक शानदार शुरुआत कर सकते हैं।saatvik solar campus placement 2025 : पद की जानकारीसात्विक सोलर की तरफ से आयोजित होने वाले केंपस प्लेसमेंट में ट्रेनी के निर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंपनी की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवश्यक योग्यताट्रैनी के निर्धारित पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सात्विक सोलर की तरफ से केवल उन्हीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान सिलेक्ट किया जाएगा जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में आईटीआई पास किया हो।50% एसएससी बोर्ड रेगुलर70% आईटीआईआयु सीमान्यूनतम आयु18 वर्षअधिकतम आयु30 वर्षनौकरी का स्थानट्रैनी के निर्धारित पदों पर अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने के पश्चात सात्विक सोलर लिमिटेड की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा कंपनी में काम करने के लिए उन्हें अंबाला हरियाणा में नियुक्त किया जाएगा।कार्य अनुभवसात्विक सोलर की तरफ से आयोजित होने वाले के पास प्लेसमेंट में योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के दौरान कंपनी की तरफ से फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा।सिलेक्शन प्रोसेसनिर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों का सिलेक्शन सात्विक सोलर लिमिटेड की तरफ से दो चरणों में किया जाएगा पहले चरण में उनकी लिखित परीक्षा होगी दूसरे चरण में संबंधित क्षेत्र में उनका इंटरव्यू लिया जाएगा।saatvik solar campus placement 2025 : सैलरीट्रैनी के निर्धारित पदों पर अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने के पश्चात सात्विक सोलर की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा समय पर 8 से 12 घंटे ड्यूटी देने पर ₹15500 से लेकर ₹21000 प्रतिमाह सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी।आवश्यक दस्तावेजआधार कार्डपैन कार्ड10th मार्कशीटआईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेटबैंक पासबुकपासपोर्ट साइज फोटोरिज्यूमइंटरव्यू का पतादिनांक : 06/05/2025समय : सुबह 9 : 00 बजेस्थान : बाबा योगेंद्र देव प्राइवेट आईटीआई, तारामंडल, गोरखपुर samsung india latest recruitment : i t i पास के लिए इस बड़ी कंपनी में निकली बंपर भर्ती, ₹12,800 तक रहेगी सैलरी जल्दी देखे कब होगा इंटरव्यू