stellantis limited campus placement : महाबोधि प्राइवेट आईटीआई में केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष केंपस प्लेसमेंट में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस कैंपस प्लेसमेंट में देश की जानी मानी कंपनी स्टेल्लान्टिस लिमिटेड भाग लेने जा रही है जो आईटीआई पास युवाओं को नौकरी के शानदार प्रदान करेगी। जानकारी के लिए बता दे प्लेसमेंट का कार्यक्रम 08/05/2025 को किया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो अच्छी नौकरी की तलाश में है उनके लिए यह कैंपस इंटरव्यू एक शानदार अवसर साबित होने वाला है। अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी की तरफ से ₹23 से अधिक सैलेरी उपलब्ध कराई जाएगी।stellantis limited campus placement : overviewकंपनी का नामस्टेलांटिस लिमिटेडपद का नामऑपरेटरयोग्यताआईटीआई पासआयु सीमा18 से 28 वर्षसैलरी₹23,775/- c t cनौकरी का स्थानहोसुर तमिलनाडुकार्य अनुभवफ्रेशर्सइंटरव्यू की तारीख08/05/2025 table of contents stellantis limited campus placement : overview stellantis limited campus placement stellantis limited campus placement : पद की जानकारीआवश्यक योग्यताआयु सीमानौकरी का स्थानकार्य अनुभव stellantis limited campus placement : सैलरीसिलेक्शन प्रोसेसआवश्यक दस्तावेजइंटरव्यू का पताstellantis limited campus placementआईटीआई की पढ़ाई पूरी कर चुके उम्मीदवारों के लिएस्टेल्लान्टिस लिमिटेडलेकर आई है निर्धारित पदों पर शानदार भर्ती जिसका मुख्य उद्देश्य उन बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्रदान करना है। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने वाले सभी आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता देते हैं कि स्टेल्लान्टिस लिमिटेड की तरफ से केंपस प्लेसमेंट का आयोजन एक निश्चित समय के लिए किया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है इसलिए उम्मीदवार आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़कर सही समय पर इंटरव्यू लोकेशन पर पहुंचकर इस शानदार नौकरी को प्राप्त करके अपने करियर की एक बेहतरीन शुरुआत कर सकते हैं।stellantis limited campus placement : पद की जानकारीमहाबोधि प्राइवेट आईटीआई में आयोजित होने वाले विशेष केंपस प्लेसमेंट में ऑपरेटर के निर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवश्यक योग्यताऑपरेटर के निर्धारित पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए स्टेल्लान्टिस लिमिटेड की तरफ से केवल उन्हीं उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा जिन्होंने निम्नलिखित क्षेत्र में आईटीआई पास किया हो।उम्मीदवारों का फिटर, टर्नर, वेल्डर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मेकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, स्टील मेटल, पेंटर (जर्नल ) प्लास्टिक प्रोसेसिंग, ऑपरेटर आदि ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.आईटीआई पास आउट वर्ष 2019 से 2024आयु सीमान्यूनतम आयु18 वर्षअधिकतम आयु28 वर्षनौकरी का स्थानजो भी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर स्टेल्लान्टिस लिमिटेड की तरफ से आयोजित इस विशेष केंपस प्लेसमेंट में सिलेक्टर होंगे और कंपनी की आवश्यकताओं को पूरा करने के योग्य माने जाएंगे उन्हें कंपनी में काम करने के लिए होसुर तमिलनाडु में नियुक्त किया जाएगा।कार्य अनुभवकंपनी की तरफ से आयोजित होने वाले इस केंपस प्लेसमेंट में भर्ती के लिए केवल फ्रेशर उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा।stellantis limited campus placement : सैलरीअपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने के पश्चात स्टेल्लान्टिस लिमिटेड की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा समय पर ड्यूटी देते पाए जाने वाले उम्मीदवारों को कंपनी की तरफ से ₹23,775 प्रति माह सीटीसी सैलेरी उपलब्ध कराई जाएगी।सिलेक्शन प्रोसेसलिखित परीक्षासाक्षात्कार [ इंटरव्यू ]आवश्यक दस्तावेजआधार कार्डपैन कार्डलेटेस्ट रिज्यूमबैंक पासबुकपासपोर्ट साइज फोटो10th मार्कशीटआईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेटइंटरव्यू का पतादिनांक : 08/05/2025समय : सुबह 9 : 30 बजेस्थान : महाबोधि प्राइवेट आईटीआई, कंदी, नवादा, बिठोसरीफ, गया, ( बिहार )maruti suzuki t w latest recruitment 2025 : i t i पास के लिए नौकरी का शानदार मौका ₹30,000 तक रहेगी सैलरी देखे कब होगा इंटरव्यू