tata autocomp campus placement 2025 : जो भी आईटीआई पास उम्मीदवार प्राइवेट सेक्टर में एक अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए बेहतरीन खुशखबरी आपके आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं जी हां दरअसल हाल ही में टाटा ऑटोकॉम सिस्टम लिमिटेड की तरफ से केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है जिसमें निर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंपनी की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जानकारी के लिए बता दे जो भी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवार अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होकर कंपनी के आवश्यकताओं को पूरा करते पाए जाएंगे उनको कंपनी की तरफ से ₹17600 तक सैलरी प्रतिमाह उपलब्ध कराई जाएगी।tata autocomp campus placement 2025 : overviewकंपनी का नामटाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम लिमिटेडपोस्टट्रैनीयोग्यताआईटीआई पासआयु सीमा18 से 35 वर्षसैलरी₹11,800/- से लेकर ₹17,680/-नौकरी का स्थानपुणेकार्य अनुभवफ्रेशर्सइंटरव्यू की तारीख06/05/2025 table of contents tata autocomp campus placement 2025 : overview tata autocomp campus placement 2025 tata autocomp campus placement 2025 : पद की जानकारीआवश्यक योग्यताआयु सीमानौकरी का स्थानकार्य अनुभवचयन प्रक्रियाtata autocomp campus placement 2025 : सैलरीआवश्यक दस्तावेजइंटरव्यू का पताtata autocomp campus placement 2025आईटीआई पास उम्मीदवार जो पुणे लोकेशन पर नौकरी करने की चाह रखते हैं उनके लिएटाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम लिमिटेडलेकर आए हैं निर्धारित पदों पर शानदार भर्ती बता दे केंपस प्लेसमेंट का कार्यक्रम06/05/2025 को किया जाएगा जिसमें सभी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।tata autocomp campus placement 2025 में शामिल होने वाले सभी योग्य आईटीआई पास उम्मीदबारो को सलाह दी जाती है कि वह अपने सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर इंटरव्यूज स्थल पर पहुंचे क्योंकि केंपस प्लेसमेंट का आयोजन एक निश्चित समय के लिए किया गया है जिसकी संपूर्ण जानकारी आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है इसलिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़कर सही समय पर इंटरव्यू लोकेशन पर पहुंचकर इस शानदार नौकरी को प्राप्त करके अपने करियर की एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं और अपने करियर को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं।tata autocomp campus placement 2025 : पद की जानकारीटाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम लिमिटेड की तरफ से आयोजित होने वाले केंपस प्लेसमेंट में ट्रेनी के निर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंपनी की तरफ से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।आवश्यक योग्यताट्रैनी के निर्धारित पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम लिमिटेड की तरफ से केवल उन्हीं उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान सिलेक्ट किया जाएगा जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में आईटीआई पास किया हो।आयु सीमान्यूनतम आयु18 वर्षअधिकतम आयु35 वर्षनौकरी का स्थानट्रैनी निर्धारित पदों पर अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने के पश्चात टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम लिमिटेड की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा कंपनी में काम करने के लिए उन्हें पुणे महाराष्ट्र में नियुक्त किया जाएगा।कार्य अनुभवटाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम लिमिटेड की तरफ से आयोजित होने वाले केंपस प्लेसमेंट में योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंपनी की तरफ से फ्रेशर उम्मीदवारों को आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।चयन प्रक्रियानिर्धारित पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों का चयन टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम लिमिटेड की तरफ से दो चरणों में किया जाएगा पहले चरण में उनकी लिखित परीक्षा होगी दूसरी चरण में संबंधित क्षेत्र में उनका इंटरव्यू लिया जाएगा।tata autocomp campus placement 2025 : सैलरीट्रैनी के निर्धारित पदों पर अपनी योग्यता के आधार पर सेलेक्ट होने के पश्चात टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम लिमिटेड की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा समय पर ड्यूटी देने पर ₹11800 से लेकर ₹17680 तक प्रतिमाह सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी।आवश्यक दस्तावेजआधार कार्डपैन कार्ड10th मार्कशीटआईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेटबैंक पासबुकपासपोर्ट साइज फोटोरिज्यूमइंटरव्यू का पतादिनांक : 06/05/2025समय : सुबह 9 : 00 बजेस्थान : सतपुरा आईटीआई, मांझापुर , (बालाघाट) मध्य प्रदेश steel strips walk in interview 2025 : i t i पास के लिए विभिन्न पदों पर नौकरी की भरमार, बिना किसी परीक्षा होगी सीधी भर्ती और मिलेगी शानदार सैलरी
Related Jobs
Quality Inspector
Quality Austria Central Asia Pvt Ltd
Trade : Fitter (Automotive)
Experience : Fresher
Salary : Rs. 10000 to Rs.15000
Location : Aurangabad (MH)
Machine Operator
Sanden Vikas India Ltd
Trade : Fitter (Automotive)
Experience : Fresher
Salary : Rs. 10000 to Rs.15000
Location : Kotputli-Behror