ShramIN-Logo
Candidate LoginEmployer Login
ShramIN-Logo

Govt Job Vacancy for ITI Tool and Die Maker

Govt Job Vacancy for ITI Tool and Die Maker

Date :- 25-07-2023

Transcript:-

क्या आईटीआई या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करने के बाद भी आपको जॉब नहीं मिल रही है ? दोस्तों आपको नौकरी के लिए परेशान होने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि श्रमिन शाला आपके साथ है। हम आपको जॉब दिलाने में आपकी मदद ज़रूर करेंगे। तो देर किस बात की है ? इस ब्लॉग को देखने के बाद आप हमे संपर्क कर सकते हैं। हमारी टीम आपको आपकी मनचाही जॉब दिलाने में पूरी मदद करेगी। तो चलिए आज के टॉपिक पर बात करते हैं।

आज का हमारा यह ब्लॉग उन स्टूडेंट्स के लिए है जो अपनी आईटीआई की पढ़ाई tool and die maker ट्रेड से पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश में हैं।

आज के हमारे इस ब्लॉग में हम आपको 5 ऐसे गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स की जानकारी देने वाले हैं जिनमें ITI Tool and Die Maker की जॉब वेकैंसी सबसे ज्यादा निकलती हैं. लेकिन इसके लिए आपको हमारा यह ब्लॉग पूरा देखना होगा।

ITI Tool and Die Maker का काम Dies, Moulds, Die casting Moulds और तरह – तरह के मैकेनिकल डिवाइसेस  को बनाना, उन्हें रिपेयर करना और उन्हें मोडिफाई करना होता है। इस काम को करने के लिए ITI Tool and Die Maker की मेज़रमेंट स्किल्स काफी अच्छी होनी चाहिए। ITI Tool and Die Maker का काम machinist से काफी मिलता जुलता होता है इसलिए दोनों को लगभग सेम स्किल्स सीखने की ज़रूरत होती है।  

तो चलिए दोस्तों अब हम बात करते हैं उन 5 सरकारी विभागों की जिनमें ITI Tool and Die Maker की जॉब वैकेंसीज काफी ज़्यादा निकलती है। 

दोस्तों सबसे पहले हम उस सरकारी विभाग की बात करते हैं जो पांचवे नंबर पर है। Delhi Subordinate Services Selection Board यानी DSSSB tool and die making trade से आईटीआई पासआउट्स के लिए जॉब वैकेंसीज निकालता है। यहाँ craft instructor की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली जाती है। दिल्ली में इस पोस्ट पर सरकारी नौकरी करने के लिए आपको रिटन और स्किल टेस्ट क्लियर करना होता है। यहाँ आपकी सैलरी 19,000 – 28,000 होती है।  

अब हम चौथे नंबर के सरकारी विभाग naval ship repair yard की बात करते हैं। इस विभाग में ITI Tool and Die Maker के ट्रेड से आईटीआई करने वालों के लिए maintainer की पोस्ट निकलती है। इस पोस्ट के लिए आपको रिटन के साथ ही स्किल टेस्ट क्लियर करना होता है। यहाँ आपकी सैलरी 20,000 – 30,000 होती है। 

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं उस सरकारी विभाग की जो तीसरे नम्बर पर है। हम बात कर रहे हैं Indian Government Mint की। ITI Tool and Die Maker ट्रेड से आईटीआई करने वालों के लिए भारत सरकार टकसाल में junior technician की पोस्ट पर वैकेंसी निकलती है। इस पोस्ट पर सरकारी नौकरी करने के लिए आपको कम्प्यूटर टेस्ट क्लियर करना होता है। यहाँ आपकी सैलरी 20,000 – 30,000 होती है।

अब हम बात करते हैं उस सरकारी विभाग की जो दूसरे नंबर पर है। MINISTRY OF DEFENCE के अंतर्गत आने वाले ORDNANCE FACTORY BOARD की। इस सरकारी विभाग में आईटीआई से tool and die maker trade से पास होने वाले कैंडिडेट्स के लिए tool maker की पोस्ट पर जॉब वैकेंसी निकलती है। इसके लिए आपको रिटन और ट्रेड टेस्ट क्लियर करना होता है। यहाँ आपकी सैलरी 20,000 से 25,000 होती है। 

दोस्तों अब आपका इंतज़ार खत्म हुआ हम बात करने वाले हैं उस सरकारी विभाग की जो पहले नंबर पर है। देश की राज्य सरकारों के अंतर्गत vocational education and skill development को बढ़ावा देने के लिए विभाग बनाए गए है। इन विभागों में craft instructor (tool and die maker) की जॉब वैकेंसीज निकलती है। कुछ राज्यों में इस पद के लिए उम्मीदवारों का चुनाव मेरिट बेस पर किया जाता है जबकि कुछ राज्यों के विभागों द्वारा इसके लिए एग्जाम लिया जाता है। यहाँ आपको हर महीने 35 से 50 हज़ार सैलरी मिलती है। 

ये थे ITI Tool and Die Maker ट्रेड में सरकारी नौकरी पाने के लिए बेस्ट गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स और इनसे जुड़ी ज़रूरी जानकारी। उम्मीद है इस ब्लॉग में दी गई जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। 

To stay updated on Jobs after ITI ,Download ShramIN Jobs App or visit www.shramin.com. Get benefited from daily updates posted on App and website. You can apply for jobs or courses directly from ShramIN jobs app.

You can also subscribe to ShramINShala YouTube channel to get updates on new industry trends,jobs and career options in After ITI / Diploma . Thank you for reading this blog. Stay tuned for more informative content in the future!

Also Read:-

The Best ITI Courses After 12th 

Top Govt Departments Hiring Fresher ITI Candidates 

ITI COPA के लिए Government Department में Job के अवसर