How to login in ShramIN Jobs App ?
Date : 03/10/2022
How to login in ShramIN Jobs App ?
Transcript:
ShramIN Jobs App डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको language यानि भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा, इसमें आप अपने इच्छा अनुसार कोई भी भाषा का चयन कर सकते हैं।इसके बाद आएगा Login पेज, जिसमे आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें और Next बटन दबाएं। जिस mobile number से आपने लॉगिन किया है उसी नंबर पर 6 अंकों का OTP number आपके mobile के SMS inbox में आएगा जिसको डालकर आप successfully jobs App लॉगिन कर सकते हैं।
अगर आपके फ़ोन में इसी नंबर की सिम है, तो आपको O T P खुदसे डालने की ज़रुरत नहीं होगी। इसके बाद आपके सामने location चुनने का ऑप्शन दिखेगा। देश के जिस भी क्षेत्र में आप जॉब ढूंढ रहे हैं, उस location को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आप अपने screen पर कई जॉब्स option अपने सामने देख सकते हैं। अब आप अपने ट्रेड के मुताबिक Jobs अप्लाई करना शुरू कर सकते हैं।
Also Read :
Interview Ideas And Tips For Blue And Grey Collar Candidates
Related Articles
Past Continuous Tense सीखें आसान तरीके से | English Grammar in Hindi
Past Continuous Tense सीखें आसान तरीके से – was/were + verb+ing structure, daily life examples, Positive/Negative/Question sentences, और Spoken English में सही use।
AI-Powered Application Summary – Smarter, Faster Hiring with ShramIN Jobs App
Hire faster with ShramIN’s AI-Powered Application Summary — get instant candidate insights, best matches, and smart summaries for quick, bias-free hiring.
ITI के बाद TATA Power का Free Solar Training Program!
TATA Power और Government of India लेकर आए हैं Free Solar Training Program — जिसमें मिलेगा Free Training, Free Kit, Free Food और Government Recognized Certificate! जानिए कैसे करें Apply और कौन-से Courses आपके लिए Best हैं।