ITI Pass स्टूडेंट्स के लिए Railway में 238 पदों पर भर्ती
हैलो दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हमारे चैनल श्रमिन शाला में, आज के इस ब्लॉग में हम आपके लिए लेकर आये हैं ITI/ Diploma Pass स्टूडेंट्स से जुडी Railway वैकेंसी की जानकारी । तो बने रहिये इस ब्लॉग के अंत तक हमारे साथ।
भारत सरकार नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर के रेलवे रिक्रूटमेंट CELL से ITI की फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मेंटेनेंस मैकेनिक आदि ट्रेड्स से ITI Pass स्टूडेंट्स के लिए “असिस्टेंट लोको पायलट” के पद पर Railway 238 वैकेंसी आयी हैं ।
जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स से डिप्लोमा पास स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। इस वैकेंसी की एप्लीकेशन प्रक्रिया 7 अप्रैल से लेकर 6 मई 2023 तक चलने वाली है, जिसमे किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन फीस नहीं ली जायेगी।
तो अगर आप भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आज ही इसकी वेबसाइट www.nwr.indianrailways.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़कर apply कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसको हमारे श्रमिन जॉब app पर भी देख सकते हैं, जहां आप आईटीआई /polytechnic से रिलेटेड सारी जॉब्स अपने मोबाइल फ़ोन पर देख सकते हैं।
Also Read:-
देश के 1,50,000 युवाओं को फ़ोन Manufacturing Sector में मिलेगी Job
Related Articles
ITI और Diploma के लिए अब Job Search हुआ आसान! | WhatsApp Free Job Alert
ShramIN WhatsApp Job Helpline से पाएं रोज़ाना free, verified job alerts सीधे WhatsApp पर। Sarkari और Private दोनों तरह की नौकरियों के लिए अभी WhatsApp करें 👉 8527501110 और टाइप करें “Job”।
How to do a Job with Study? Job के साथ Study कैसे करें? | Time Management Tips
Job और पढ़ाई दोनों को साथ-साथ manage करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। इस ब्लॉग में जानिए Smart Time Management Tips, Pomodoro Technique, Priority Setting और ShramIN Shala के साथ Career Boost करने के आसान तरीके।
ITI के बाद कौनसी इंडस्ट्री बेस्ट? Best Industry after ITI? | Oil/Gas/Steel/Solar Industry
जानिए ITI Students के लिए Oil, Gas, Steel और Solar Industries में कौनसी है सबसे Best Career Option। Salary, Job Security, Gulf Jobs और Future Growth से जुड़ी पूरी जानकारी इस ब्लॉग में।