Solar Energy सैक्टर में जॉब पाने के बेस्ट ट्रेनिंग कोर्स
हेलो दोस्तों, आजकल के समय में Solar Energy एक मुख्य एनर्जी बनती जा रही है। इसका प्रयोग आज के समय में बड़ी फैक्ट्रियों, कारखानों , कंपनियों और यहाँ तक कि घरों में भी किया जाने लगा है , तो इससे आप समझ गए होंगे कि Solar Energy के क्षेत्र में नौकरी के अवसर भी खूब बढ़ चढ़कर होंगे। तो दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में , जिनको करके आप Solar Energy में क्षेत्र में अच्छी नौकरी पा सकते हैं। तो जानकारी लेने के लिए बने रहिये ब्लॉग के अंत तक हमारे साथ।
आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे courses की जानकारी जिससे आपको solar energy के क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है , तो आइये जानते हैं कि क्या हैं वो कोर्स और कैसे हैं उनमे करियर ऑप्शंस।
दोस्तों, देश में लगातार solar energy को बढ़ावा दिया जा रहा है , तो ऐसे में हम बता रहे हैं कुछ ऐसी योजनाओं और courses के बारे में , जिनको करके आप आसानी से इस क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं।
सबसे पहले आता है सोलर टेक्नीशियन ट्रेड से iti certificate course. इसमें आप solar energy sector में आप iti भी कर सकते हैं यानि कि आप iti की सोलर टेक्नीशियन ट्रेड में एडमिशन लेकर भी सोलर एनर्जी में क्षेत्र में अच्छी स्किल सीख सकते हैं।यह 1 साल को कोर्स होता है। इसमें आप बाकी ट्रेड्स की तरह ही 10 वीं के बाद एडमिशन ले सकते हैं लेकिन स्टूडेंट्स के पास 10 वीं में मैथ और साइंस होना अनिवार्य है । इसके बाद आपको कहीं भी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में आसानी से जॉब मिल जायेगी।
इसके बाद आता है सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट ट्रैनिंग: मिनिस्ट्री ऑफ़ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी ने सूर्य मित्र ट्रैंनिंग की शुरुवात की है। इसमें आप नौकरी के साथ साथ इसके बिजनेस में शामिल होकर भी कमाई कर सकते हैं। ट्रेंनिंग लेने के बाद युवा अपना सोलर बिजनेस शुरू कर सकते हैं या फिर सरकार का सोलर चैनल पार्टनर भी बन सकते हैं। इसमें युवाओं को सोलर सिस्टम के मेंटिनेंस , ऑपरेशन और इंस्टॉलेशन की ट्रेंनिंग दी जाती है। इसमें युवा देश में सोलर प्लांट लगा रहीं विदेशी कंपनियों में भी जॉब कर सकते हैं। इसमें अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट का iti की electrician , wireman , fitter या mechanic ट्रेड से पास होना ज़रूरी है और उसकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
फिर आता है, नेशनल पावर ट्रैंनिंग इंस्टिट्यूट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम: इसमें सरकार के द्वारा किसी एक जगह पर 4 हफ़्तों के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम रखा जाता है जिसमे solar energy sector में युवाओं को ट्रेंनिंग दी जाती है , उसके बाद युवा इस क्षेत्र में कहीं भी नौकरी ढूंढ सकते हैं। इस बार यह प्रोग्राम जोधपुर के एक गांव ‘कल्याण सिंह की sid ‘ में किया जा रहा है जिसके बारे में आज यानी कि 6 मार्च 2023 को ही नेशनल पावर ट्रेंनिंग इंस्टिट्यूट द्वारा जानकारी दी गयी है। इसमें एडमिशन के लिए आप नेशनल पावर ट्रेंनिंग इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं , इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 10th और iti या diploma पास होना है।
अगला कोर्स है, इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोलर टेक्नोलॉजी: इसमें इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोलर टेक्नोलोजी द्वारा रूफटॉप सोलर ट्रेंनिंग दी जाती है , जिसको पूरा करने के बाद आप कहीं भी नौकरी ढूंढ सकते हैं , आपको बता दें कि इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोलर टेक्नोलोजी एक प्राइवेट सोलर ट्रेंनिंग इंस्टिट्यूट है , जहाँ आप simply एक फॉर्म fill करके एडमिशन ले सकते हैं।
आज के आखरी नंबर पर है कुसुम योजना: solar energy में किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने कुसुम योजना शुरू की है , इस योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से खेतों पर सोलर प्लांट एवं सिंचाई के लिए सोलर पंप किसानों को सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं। solar energy के बढ़ते हुए क्षेत्र हुए अब राज्य सरकारों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के उद्देश्य से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इस योजना के तहत युवाओं को इस क्षेत्र में बढ़ चढ़कर रोजगार प्राप्त होगा। इस योजना में प्रशिक्षण के लिए बस आपको PM कुसुम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होता है।
तो दोस्तों, ये थी सोलर एनर्जी स्किल ट्रेनिंग की कुछ जानकारी। अगर आप भी इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो ऊपर दी गयी जानकारी के अनुसार आप भी इन्हीं में से किसी भी ट्रेंनिंग प्रोग्राम या कोर्स को फॉलो करके अच्छी जॉब पा सकते हैं , इसके अलावा आप solar energy sector से जुडी जानकारी हमारे ShramIN jobs App पर भी देख सकते हैं।
तो अगर आप भी अपने ट्रेड से जुडी अच्छी job की तलाश में हैं तो आप इससे जुड़ी jobs के लिए आसानी से apply कर सकते हैं ShramIN jobs App पर और इससे जुडी वेकेंसीज के बारे में पता कर सकते हैं।
If you like this blog “Solar Energy सैक्टर में जॉब पाने के बेस्ट ट्रेनिंग कोर्स” then please share it with your friends and colleagues.
Also Read :-
Related Articles
Modern Robotic Welding देखिए ITI Welder Lab Tour | Arc MIG & TIG Welding
एच.जे. भाभा आईटीआई में आधुनिक वेल्डिंग लैब का एक दौरा: भविष्य के वेल्डर्स के लिए प्रशिक्षण क्या आप वेल्डिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं? एच.जे. भाभा आईटीआई की अत्याधुनिक वेल्डिंग लैब आपको आधुनिक वेल्डिंग तकनीकों और मशीनरी के साथ एक अनूठा सीखने का अनुभव प्रदान करती है। यह वीडियो आपको इस लैब […]
Basic Sentence Formation | इंग्लिश में सही वाक्य बनाना सीखें | English Grammar in Hindi
Basic Sentence Formation in English – Speak and Write Correctly क्या आप इंग्लिश में सही वाक्य नहीं बना पाते? चिंता मत कीजिए – सही sentence बनाना सीखना आसान है, बस ज़रूरत है थोड़ी सी समझ और रोज़ अभ्यास की।इस ब्लॉग में आप जानेंगे: Sentence Formation क्या होता है? Sentence Formation का मतलब होता है — […]
WhatsApp Job Alert Free में नौकरी पाएं ShramIN से सिर्फ “Job” लिखकर भेजो
नौकरी ढूंढते-ढूंढते थक गए हैं? अब पाएं अपने स्किल के हिसाब से मुफ्त जॉब अलर्ट्स सीधे WhatsApp पर! क्या आप भी हर दिन नई जॉब अलर्ट्स के इंतज़ार में रहते हैं, लेकिन सही और आपकी स्किल्स के हिसाब की नौकरी नहीं मिलती? कल्पना कीजिए, अगर हर सुबह आपके WhatsApp पर एक ऐसा मैसेज आए जिसमें […]