JNU Non Teaching vacancy
हैलो दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आये हैं ITI और Diploma पास स्टूडेंट्स के लिए नई JNU Non Teaching जॉब वैकेंसी की जानकारी। तो अगर आप भी एक iti या diploma पास स्टूडेंट हैं और कहीं नौकरी करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। इसलिए बने रहिये इस ब्लॉग के अंत तक हमारे साथ। दोस्तों, JNU यानि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की तरफ से JNU Non Teaching डिपार्टमेंट में 10th और iti/diploma पास स्टूडेंट्स के लिए 388 पदों पर permanent JNU Non Teaching जॉब वैकेंसी आयी है। इसमें पोस्ट जैसे Junior engineer (इलेक्ट्रिकल), work assistant (engineering service), engineering attendant khalasi (civil/ electrical), lift operator, junior technician और junior operator में ITI और Diploma पास आउट स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती की application प्रक्रिया 18 फ़रबरी 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 तक चलने वाली है। अगर बात इसके सिलेक्शन प्रोसेस की करें तो इसमें written टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं।
तो अगर आप भी इसमें apply करना चाहते हैं तो आज ही JNU की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती की डिटेल में जानकारी लेकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसको हमारे ShramIN Jobs पोर्टल पर भी देख सकते हैं।
तो अगर आप भी अपने ट्रेड से जुडी अच्छी job की तलाश में हैं तो आप इससे जुड़ी jobs के लिए आसानी से apply कर सकते हैं ShramIN jobs App पर और इससे जुडी वेकेंसीज के बारे में पता कर सकते हैं।
Also Read :-
Career growth options for ITI Turner
Related Articles
Drone Business से कमाएं ₹50,000! महिना BharatRohan Drone VLE Course
“गांव में रहकर हर महीने ₹30,000–₹50,000 कमाएँ! जानें Drone VLE Training, BharatRohan Support, Job Opportunities और Drone Business शुरू करने का तरीका।”
10वीं के बाद करें ITI ICTSM: बेहतरीन ITI Trade की पूरी जानकारी! Top course after 10th
जानें ITI ICTSM ट्रेड की पूरी जानकारी – Eligibility, Skills, Job Opportunities, Salary और Career Growth। 10वीं पास छात्रों के लिए बेस्ट ITI कोर्स।
10th के बाद ITI Desktop Publishing Operator | Top course after 10th
ITI Desktop Publishing Operator (DTP) Course Details in Hindi – Skills, Jobs, Salary, Career Growth और Government & Private Job Opportunities जानें।