ShramIN-Logo
Candidate LoginEmployer Login
ShramIN-Logo

Delhi NCR में Electric Vehicle Sector में करियर ऑप्शन

5 May 2023
3 min read

दोस्तों, हमारे देश के प्रधान मंत्री सही नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल silently, बिना आवाज़ किये चलता है , ठीक उसी तरह ये सेक्टर साइलेंट revolution लेकर आ रहा है। और दोस्तों  आप यह बात भी जानते हैं कि Electric Vehicle Sector धीरे धीरे हमारे देश में लोगों के लिए एक प्राइमरी व्हीकल बनता जा रहा है। और इसमें आगे आने वाले समय में जॉब्स के लाखों ऑप्शंस आने वाले हैं। तो अगर आपने भी Electric Vehicle Sector से जुड़ा हुआ कोर्स किया हुआ है तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाला है। तो बने रहिये इस ब्लॉग के अंत तक हमारे साथ।

आज के इस ब्लॉग में बात करने वाले है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में Delhi एनसीआर के अंदर आपके लिए क्या क्या करियर ऑप्शंस हो सकते हैं।

सबसे पहले हम बात करते हैं दिल्ली एनसीआर के अंदर EV मैन्युफैक्चरिंग जॉब्स की –

तो इसमें आपको दिल्ली की कुछ कंपनियां जैसे RBSeva इलेक्ट्रिक व्हीकल , ओके प्ले इलेक्ट्रिक व्हीकल, Bhave  इलेक्ट्रिक व्हीकल्स pvt ltd, Goenka इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल्स Pvt ltd. आदि बहुत सी कंपनियों में जॉब कर सकते हैं जो सभी दिल्ली एनसीआर में स्थित हैं। जहाँ आप इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग रे रिलेटेड अच्छी स्किल्स सीख सकते हैं।

अब बात करते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में जॉब्स की, तो आप इसमें आप दिल्ली एनसीआर में स्थित  Earthtron EV, Prakrati mobility, India battery swapping association (IBSA), Maruti suzuki India Limited, EVI Technologies Pvt Ltd आदि बहुत सारी कम्पनीज के charging station में आप जॉब कर सकते हैं जहाँ आपको EV व्हीकल चार्जिंग से  रिलेटेड जॉब रोल दिया जाएगा।

इसके अलावा बात करते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल रिपेयरिंग कम्पनीज की, तो इसमें दिल्ली में स्थित कुछ कंपनियां जैसे retro EV, ऑटो कार रिपेयर, Fidato कार सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, Koncept ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड आदि कुछ कंपनियां हैं जिनमे जॉब करके आप इस सेक्टर में अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

इसके अलावा आप दिल्ली में जॉब ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल कोर्स को भी ज्वाइन कर सकते हैं जो IIT दिल्ली, DIYGURU , अकेडमी ऑफ़ इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी, GATE ट्रस्ट आदि कई संस्थाओ द्वारा कराये जाते हैं. इनमे से किसी भी कोर्स को कम्पलीट करके भी दिल्ली में स्थित किसी अच्छी कंपनी में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में अच्छी जॉब पा सकते हैं।

इसके आलावा अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल से रिलेटेड अच्छी स्किल्स हैं तो आप दिल्ली में रहकर इस सेक्टर में अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं, आप यहाँ पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की कोई दुकान और धीरे धीरे उसको एक कंपनी में बदल सकते हैं, क्यूंकि दिल्ली धीरे धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का एक बड़ा हब बनता जा रहा है और यहाँ दिन पे दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेक्टर में करियर के ढेरों ऑप्शंस खुलते जा रहे हैं।

तो ये थे दिल्ली के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में कुछ करियर ऑप्शंस,  अगर आपके पास EV सेक्टर से रिलेटेड अच्छी स्किल्स हैं तो आप इनमे से किसी भी कपंनी में अच्छी जॉब पा सकते हैं, इसके साथ ही हमारे द्वारा बताये गए आईडिया के अकॉर्डिंग इसमें अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इसके  अलावा आप आईआईटी दिल्ली द्वारा कराये जाने वाले इस कोर्स को ज्वाइन करके EV सेक्टर में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

इसके अलावा आप इसको हमारे श्रमिन जॉब app पर देखकर भी अप्लाई कर सकते हैं क्यूंकि हम इस पर आईटीआई/डिप्लोमा से रिलेटेड सभी जॉब्स की वैकेंसीज पोस्ट करते हैं।

Also Read:-

देश के 1,50,000 युवाओं को फ़ोन Manufacturing Sector में मिलेगी Job

Best Electric Vehicle Online Course 2023

Best Government ITI Admission Websites in India

Related Articles

CITS Notification 2025 Form Out | Detailed CTI Admission Notification | Apply Date, Exam, Counseling

Today
4 min read

नमस्ते दोस्तों! अगर आपने आईटीआई की है और आपका सपना इंस्ट्रक्टर (ट्रेनर) बनने का है, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। CITS (Craftsmen Instructor Training Scheme) 2025-26 के लिए लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नोटिफिकेशन जारी हो गया है! आइए, जानते हैं इससे जुड़ी सभी ज़रूरी बातें, ताकि आप इस मौके को हाथ […]

10वीं, 12वीं और ITI पास के लिए Moulding Operator की भर्ती | MK Auto Clutch Company Faridabad में

Today
3 min read

फरीदाबाद में मोल्डिंग मशीन ऑपरेटर की भर्ती: 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास के लिए शानदार मौका! क्या आप 10वीं, 12वीं या आईटीआई पास हैं और फरीदाबाद में एक सुरक्षित, शिफ्ट-आधारित और अच्छी सैलरी वाली नौकरी की तलाश में हैं? तो एमके ऑटो क्लच कंपनी आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है! पद का नाम: […]

Basic English Speaking शुरू करें Phonics से 10वीं, 12वीं और ITI छात्रों के लिए | Phonics Part 1

2 days ago
4 min read

नमस्ते दोस्तों! क्या आप भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना चाहते हैं? आजकल अंग्रेजी सीखना बहुत ज़रूरी हो गया है, चाहे नौकरी के लिए हो या दोस्तों से बात करने के लिए। पर कई बार हमें शब्दों को सही से बोलना नहीं आता। तो चिंता मत करिए! इस आसान गाइड में, हम सीखेंगे कि अंग्रेजी के अक्षरों […]