Job alert for ITI and diploma pass out freshers
Date: 03-10-2022
Job alert for ITI and diploma pass out freshers:
Transcript:
अगर अपने Fitter ट्रेड से ITI किया है और अपने लिए जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए कई अच्छे जॉब अवसर हैं जिसमें आप आज ही अप्लाई कर सकते हैं।
पहला है Sonipat हरियाणा के Kayem Food Industries private limited कंपनी में ITI Fitter की Job।
इसमें ITI पास आउट फ्रेशर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन walk-in-interview के माध्यम से होगा। इंटरव्यू की तारीख 28 सितम्बर और समय सुबह साढ़े दस से दोपहर दो बजे तक के बीच का है। जिसके लिए आपको उनके Sonipat हरियाणा यूनिट में जाकर अपना इंटरव्यू देना होगा। एड्रेस आप अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं।
सोनीपत हरियाणा की ही दूसरी जॉब है Venessa कंपनी की machine operator की जॉब, जिसमे उन्हें 10 automotive fitters की ज़रुरत है। आईटीआई पास आउट फ्रेशर्स जॉब के लिए Shramin Jobs app पर अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 30 सितंबर 2022.
तीसरी है Delhi/NCR Noida में KHY Electronics India private limited कंपनी की mechanical fitter की जॉब। जिसमें कंपनी ने 100 mechanical fitter की openings निकाली हैं। अगर आप ITI pass out फ्रेशर हैं तो आज ही Shramin Jobs app पर अप्लाई करें। एप्लीकेशन की डेट कल 28 सितम्बर तक है।
और अगर आप अपने लिए अच्छी Apprenticeship ढूंढ रहे हैं तो आप ELECTRONICS CORPORATION OF INDIA LIMITED में fitter ट्रेड में अप्रेंटिस के अप्लाई कर सकते हैं। यह एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम है, जो नवंबर 2022 से शुरू होगा। इसकी एप्लीकेशन की डेट 27 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक है।
इन सारी जॉब्स की डिटेल आपको ShramIN Jobs App में मिल जाएगी। सभी सम्बंधित नौकरियों के Job alert अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए अभी Shramin Jobs डाउनलोड करें।
Also Read :
Electrician Job Option In Power Sector
Related Articles
Past Continuous Tense सीखें आसान तरीके से | English Grammar in Hindi
Past Continuous Tense सीखें आसान तरीके से – was/were + verb+ing structure, daily life examples, Positive/Negative/Question sentences, और Spoken English में सही use।
AI-Powered Application Summary – Smarter, Faster Hiring with ShramIN Jobs App
Hire faster with ShramIN’s AI-Powered Application Summary — get instant candidate insights, best matches, and smart summaries for quick, bias-free hiring.
ITI के बाद TATA Power का Free Solar Training Program!
TATA Power और Government of India लेकर आए हैं Free Solar Training Program — जिसमें मिलेगा Free Training, Free Kit, Free Food और Government Recognized Certificate! जानिए कैसे करें Apply और कौन-से Courses आपके लिए Best हैं।