Job alert for ITI and diploma pass out freshers

3 October 2022
2 min read

Date: 03-10-2022

Job alert for ITI and diploma pass out freshers:

Transcript:

अगर अपने Fitter ट्रेड से ITI किया है और अपने लिए जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए कई अच्छे जॉब अवसर हैं जिसमें आप आज ही अप्लाई कर सकते हैं।  

पहला है Sonipat हरियाणा के Kayem Food Industries private limited कंपनी में ITI Fitter की Job।

इसमें ITI पास आउट फ्रेशर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन walk-in-interview के माध्यम से होगा। इंटरव्यू की तारीख 28 सितम्बर और समय सुबह साढ़े दस से दोपहर दो बजे तक के बीच का है।  जिसके लिए आपको उनके Sonipat हरियाणा यूनिट में जाकर अपना इंटरव्यू देना होगा। एड्रेस आप अपने स्क्रीन पर देख सकते हैं।

सोनीपत हरियाणा की ही दूसरी जॉब है Venessa कंपनी की machine operator की जॉब, जिसमे उन्हें 10 automotive fitters की ज़रुरत है। आईटीआई पास आउट फ्रेशर्स जॉब के लिए Shramin Jobs app पर अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 30 सितंबर 2022.  

तीसरी है Delhi/NCR Noida में KHY Electronics India private limited कंपनी की mechanical fitter की जॉब।  जिसमें कंपनी ने 100 mechanical fitter की openings निकाली हैं। अगर आप ITI pass out फ्रेशर हैं तो आज ही Shramin Jobs app पर अप्लाई करें।  एप्लीकेशन की डेट कल 28 सितम्बर तक है।  

और अगर आप अपने लिए अच्छी Apprenticeship ढूंढ रहे हैं तो आप ELECTRONICS CORPORATION OF INDIA LIMITED में fitter ट्रेड में अप्रेंटिस के अप्लाई कर सकते हैं।  यह एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम है, जो नवंबर 2022 से शुरू होगा। इसकी एप्लीकेशन की डेट 27 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक है।

इन सारी जॉब्स की डिटेल आपको ShramIN Jobs App में मिल जाएगी। सभी सम्बंधित नौकरियों के Job alert अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए अभी Shramin Jobs डाउनलोड करें।

Also Read :

Electrician Job Option In Power Sector

Electrician Job In Automotive Industry

How To Take Advantage Of E-Shram Card?

Related Articles

How to do a Job with Study? Job के साथ Study कैसे करें? | Time Management Tips

Today
7 min read

Job और पढ़ाई दोनों को साथ-साथ manage करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। इस ब्लॉग में जानिए Smart Time Management Tips, Pomodoro Technique, Priority Setting और ShramIN Shala के साथ Career Boost करने के आसान तरीके।

ITI के बाद कौनसी इंडस्ट्री बेस्ट? Best Industry after ITI? | Oil/Gas/Steel/Solar Industry

2 days ago
7 min read

जानिए ITI Students के लिए Oil, Gas, Steel और Solar Industries में कौनसी है सबसे Best Career Option। Salary, Job Security, Gulf Jobs और Future Growth से जुड़ी पूरी जानकारी इस ब्लॉग में।

ShramIN WhatsApp Job Helpline – Free Job Alerts सीधे WhatsApp पर

5 days ago
5 min read

क्या आप job search से परेशान हैं? अब पाएँ रोज़ाना free, verified और genuine job alerts सीधे WhatsApp पर। ShramIN WhatsApp Job Helpline से जुड़ें और पाएँ Sarkari व Private job opportunities अपनी qualification, location और trade के अनुसार। बस WhatsApp पर ‘Job’ लिखकर भेजें 8527501110 पर।