IIT Delhi मे पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास स्टूडेंट्स के लिए जॉब वेकन्सी
आज के इस ब्लॉग में हम बात करने जा रहे हैं IIT Delhi में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा से रिलेटेड जॉब वैकेंसी के बारे में, जो आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होने वाली है। तो अगर अपने डिप्लोमा पास कर लिया है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह ब्लॉग अंत तक ज़रूर देखिये।
IIT Delhi में डिप्लोमा पास स्टूडेंट्स के लिए टेक्नीकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल ऑफिसर के लिए 48 पदों पर वैकेंसी आयी है , इसमें इंजीनियरिंग, एप्लाइड साइंस, सिविल, मैकेनिकल, टेक्सटाइल्स, एलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से डिप्लोमा पास के लिए वैकेंसी है।
इस भर्ती की एप्लीकेशन प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से लेकर 24 अप्रैल तक चलने वाली है। और अगर इसके एप्लीकेशन प्रोसेस की बात करें तो आपको इसका ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसके वेबसाइट पर भेजना है।
इस भर्ती की और डिटेल में जानकारी लेने के लिए आप इसको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ सकते हैं। इसके अलावा आप इसको हमारे ShramIN Jobs पर भी देख सकते हैं ।
तो दोस्तों, अगर आप भी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पासऑउट हैं तो ये ब्लॉग आपको पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पासऑउट नौकरी से जुड़ी विभिन्न जानकारी देगा । तो आप इससे जुड़ी jobs के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप ShramIN Jobs App पर भी इससे जुडी वेकेंसीज के बारे में पता कर सकते हैं।
If you like this blog “IIT Delhi मे पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पास स्टूडेंट्स के लिए जॉब वेकन्सी” then please share it with your friends and colleagues.
Also Read:-
Related Articles
UAN Activation Kaise Kare? | EPFO Registration Step by Step Guide हिन्दी में
घर बैठे मोबाइल और Aadhaar से आसानी से UAN Activation और Registration करें। जानिए नया UAN allot करने, पहले से बने UAN को activate करने, Face Authentication और UAN Card download करने का आसान तरीका।
Drone Business से कमाएं ₹50,000! महिना BharatRohan Drone VLE Course
“गांव में रहकर हर महीने ₹30,000–₹50,000 कमाएँ! जानें Drone VLE Training, BharatRohan Support, Job Opportunities और Drone Business शुरू करने का तरीका।”
10वीं के बाद करें ITI ICTSM: बेहतरीन ITI Trade की पूरी जानकारी! Top course after 10th
जानें ITI ICTSM ट्रेड की पूरी जानकारी – Eligibility, Skills, Job Opportunities, Salary और Career Growth। 10वीं पास छात्रों के लिए बेस्ट ITI कोर्स।